आर्थिक समस्याओं और सांस्कृतिक अंतर के कारण जुए में ज्यादा नुकसान झेलते हैं प्रवासी
(द कन्वरसेशन) जोहेब माधव
- 18 Nov 2024, 05:26 PM
- Updated: 05:26 PM
(हिमांशु गुप्ता, जेम्स स्मिथ, मैथ्यू फ्लिंडर्स, नोएमी टेरी-केरेस्ज्तेस, फ्लिंडर्स विश्वविद्यालय/देवकी मोहनी, डार्विन विश्वविद्यालय)
मेलबर्न, 18 नवंबर (द कन्वरसेशन) ऑस्ट्रेलिया में लोग हर साल कानूनी रूप से वैध जुए में करीब 25 अरब डॉलर गंवा देते हैं, जो दुनियाभर में व्यक्तिगत तौर पर होने वाले नुकसान का सबसे बड़ा कारण है।
जुए से आर्थिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक नुकसान होता है और आपके प्रियजन, साथियों, सहकर्मियों व समुदाय भी इससे प्रभावित होते हैं। कुछ समुदाय अन्य समुदायों की तुलना में अलग तरह से प्रभावित होते हैं।
उत्तरी क्षेत्र की बहु सांस्कृतिक आबादी बढ़ रही है, जहां 22 प्रतिशत निवासी दूसरे देशों से आए हैं और 33 प्रतिशत लोग अंग्रेजी भाषी हैं।
बहुसांस्कृतिक क्षेत्रों में प्रवासी समुदाय के लगभग 37 प्रतिशत लोगों को जुआरी माना जाता है, जबकि अंग्रेजी बोलने वाले परिवारों में यह आंकड़ा 14 प्रतिशत है।
कई प्रवासी, जिनमें उत्तरी क्षेत्र में रहने वाले लोग भी शामिल हैं, वित्तीय, सामाजिक और भावनात्मक दबावों का सामना करते हैं। इन दबावों के कारण कभी-कभी वे समाजीकरण या तनाव से छुटकारा पाने के साधन के रूप में जुआ खेलने के लिए प्रेरित होते हैं।
हमारे शोध में यह पता लगाया गया है कि जोखिम और नुकसान को सीमित करने के लिए क्या किया जा सकता है और कैसे किया जा सकता है।
इस वर्ष के प्रारंभ में प्रकाशित हमारे अनुभवों पर आधारित अध्ययन में उन दबावों का पता लगाया गया है, जिनकी वजह से प्रवासी समुदाय जुए के प्रति आकर्षित होते हैं।
उदाहरण के लिए, डार्विन में मनोरंजन के बहुत कम विकल्प हैं, जिसका मतलब है कि जुआ सामाजिक अंतर को दूर करता । हमने एक व्यक्ति से बात की तो उसने कहा, "यह डार्विन में हमारे लिए मनोरंजन का एक तरीका है... यहां करने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं है, इसलिए हम दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए जुआघर जाते हैं।"
जुआ खेलना सामाजिक मेलजोल का एक तरीका बन सकता है। लेकिन आकस्मिक गतिविधि के रूप में शुरू हुआ जुआ जल्दी ही व्यक्तिगत तनाव का कारण बन सकता है। हमारे अध्ययन में कुछ प्रतिभागियों ने पारिवारिक तनाव का वर्णन किया।
एक प्रतिभागी ने बताया, "मेरी बहन और जीजा के बीच झगड़ा हो गया जब बहन ने कहा कि तुम जुए पर इतना पैसा क्यों खर्च करते हो। इसपर जीजा ने कहा कि यह उसका शौक है।”
वित्तीय तनाव भी एक महत्वपूर्ण कारण है, जिसकी वजह से लोग जुआ खेलते हैं। विशेष रूप से नौकरी और वीजा अनिश्चितताओं का सामना करने वाले अस्थायी वीजा पर आए व्यक्ति जुआ खेलते हैं।
कुछ प्रवासी जुआ को वित्तीय दबावों से बचने का एक संभावित तरीका मानते हैं। एक विदेशी छात्र ने हमें बताया, "विदेशी छात्रों के लिए कैसीनो में अपनी ट्यूशन फीस दांव पर लगाना आम बात है... कभी-कभी आप कुछ पैसे जीत सकते हैं।” हालांकि, जुए में नुकसान अक्सर वित्तीय परेशानियों को बढ़ाता है, जिससे व्यक्ति कर्ज और नुकसान के चक्र में फंस जाता है।
छात्र ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया आने से पहले मैंने कभी जुआ नहीं खेला। ”
उत्तरी क्षेत्र में जुआ कानूनी और सुलभ है। ऐसे में खासकर उन देशों से आए प्रवासी जुए के प्रति आकर्षित होते हैं, जहां जुआ प्रतिबंधित है।
बांग्लादेश के एक व्यक्ति ने बताया, "मेरे देश में, जुआ खेलना अच्छी बात नहीं (माना जाता) है... मैंने ऑस्ट्रेलिया आने से पहले कभी जुआ नहीं खेला।"
एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "फुटबॉल पर सट्टा लगाना पैसा कमाने का एक आसान तरीका है... लेकिन अफ्रीका में, मेरे पास उतना धन नहीं था, जितना यहां (ऑस्ट्रेलिया में) है।"
ऐसे में हमारा शोध दर्शाता है कि जुए से होने वाले नुकसानों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील दृष्टिकोण आवश्यक हैं। जुए के जोखिमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्कता है।
इसके अलावा, हमारे शोध प्रतिभागियों ने बताया कि फिलिपिनो, पूर्वी एशियाई और अफ्रीकी समुदायों के लोग अधिक जुआ खेलते हैं, कुछ एशियाई समूहों में महिलाओं के बीच यह समस्या अधिक आम है।
सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक मनोरंजन के साधन बढ़ने से जुए को रोकने में मदद मिल सकती है।
सहायता सेवाएं भी प्रवासियों की मददगार होनी चाहिए।
प्रवासियों की भाषा के अनुसार उन्हें परामर्श देकर और सांस्कृतिक रूप से बेहतर संसाधन उपलब्ध कराकर भी उनकी मदद की जा सकती है।
(द कन्वरसेशन) जोहेब