तेल-तिलहन कीमतों में मिला-जुला रुख
राजेश राजेश अजय
- 14 Nov 2024, 07:57 PM
- Updated: 07:57 PM
नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज में मामूली सुधार के रुख के बीच देश के थोक तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के दाम में सुधार आया। वहीं कल रात मलेशिया एक्सचेंज के कमजोर बंद होने की वजह से कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल तथा सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। सामान्य कारोबार के बीच सरसों तेल-तिलहन और सोयाबीन तिलहन कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुई।
बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरकारी खरीद होने तथा साबुत मूंगफली खाने वालों की मांग के कारण मूंगफली तेल-तिलहन में सुधार आया। वहीं भारतीय कपास निगम (सीसीआई) द्वारा देश में कहीं भी कपास के दाम एमएसपी से नीचे होने पर एमएसपी पर कपास खरीदने के आश्वासन के कारण बिनौला तेल कमतों में भी मजबूती रही।
सूत्रों ने कहा कि कल रात शिकॉगो और मलेीशिया एक्सचेंज कमजोर बंद हुआ था जिसके असर की वजह से आज पाम, पामोलीन के दाम टूट गये और हानि दर्शाते बंद हुए। विदेशों में इस गिरावट के कारण सोयाबीन तेल के दाम में भी गिरावट आई।
सूत्रों ने कहा कि सामान्य कारोबार के बीच सरसों तेल-तिलहन और ऊंचे दाम वाले सोयाबीन डी-आयल्ड केक (डीओसी) की कमजोर निर्यात मांग रहने के बीच सोयाबीन तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।
सूत्रों ने कहा कि अक्टूबर के पूरे महीने में देश के बाजारों में 16 लाख टन सोयाबीन की आवक हुई थी लेकिन देश में इसका बाजार नहीं होने की वजह से केवल आठ लाख टन के लगभग सोयाबीन की ही पेराई हो पाई। यह दर्शाता है कि देशी तेल-तिलहन का बाजार नहीं होगा तो सरकारी खरीद का कोई असर नहीं आयेगा।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 6,490-6,540 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,650-6,925 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,600 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,350-2,650 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,260-2,360 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,260-2,385 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,450 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 13,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,360-4,410 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,060-4,095 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,200 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश