एयर इंडिया समूह के पास 300 विमानों का बेड़ा, साप्ताहिक उड़ानें 8,500
अनुराग अजय
- 12 Nov 2024, 03:38 PM
- Updated: 03:38 PM
नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) एयर इंडिया समूह के बेड़े में 300 विमान हैं और वह इनसे 312 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर एक सप्ताह में लगभग 8,500 उड़ानों का परिचालन करती है। एयरलाइन सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
फिलहाल, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के पास कुल 67 बड़े विमान हैं, जिनमें विस्तारा के सात विमान शामिल हैं।
एयर इंडिया ने पूर्ण सेवा एयरलाइन कंपनी विस्तारा का अपने साथ विलय कर लिया है।
एयर इंडिया और विस्तारा की एकीकृत इकाई भारत की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन और दूसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन है।
सूत्रों ने बताया कि अस्तित्व में आई नई इकाई के पास 210 विमान हैं जो 91 गंतव्यों और 174 मार्गों पर उड़ान भरते हैं और इनकी साप्ताहिक उड़ानें लगभग 5,600 हैं।
टाटा समूह एयर इंडिया एक्सप्रेस का भी मालिक है, जिसने एक अक्टूबर को एआईएक्स कनेक्ट का अपने साथ विलय पूरा कर लिया।
एयर इंडिया के पास 80 छोटे और 60 बड़े विमानों का बेड़ा है, जबकि विस्तारा के पास 63 छोटे और सात बड़े विमान हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास 90 छोटे विमान हैं।
एयर इंडिया समूह के पास कुल मिलाकर 300 विमान हैं और यह 55 घरेलू और 48 अंतरराष्ट्रीय समेत कुल 103 गंतव्यों पर सेवाएं दे रही है।
सूत्रों ने बताया कि फिलहाल एयरलाइन 312 मार्गों पर उड़ान भर रही है, जिसमें 160 घरेलू और 152 विदेशी मार्ग शामिल हैं।
प्रति सप्ताह उड़ानों की कुल संख्या लगभग 8,500 है। समूह के बेड़े में बोइंग 777-300 ईआर, 777-200 एलआर, 787-8, 787-9, ए320 फैमिली प्लेन और ए350 शामिल हैं।
नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में एयर इंडिया, विस्तारा और एआईएक्स कनेक्ट की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी 29 प्रतिशत से थोड़ी अधिक थी।
समूह अपने परिचालन का विस्तार कर रहा है और आने वाले महीनों में और अधिक विमान शामिल किए जाएंगे।
इस बीच, एयर इंडिया के पायलट मंगलवार को इन-फ्लाइट घोषणाएं कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आज विस्तारा के विलय के साथ हमने एक बहुत ही खास मील का पत्थर हासिल किया है।
विस्तारा बेड़े को ‘एआई2’ कोड से पहचाना जा सकता है।
भाषा अनुराग