कांग्रेस पता लगाए कि डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीतने के लिए किन-किन पूरम में बाधा डाली: गोपी
राजकुमार वैभव
- 09 Nov 2024, 08:11 PM
- Updated: 08:11 PM
वायनाड (केरल), नौ नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने शनिवार को सवाल किया कि अगर कांग्रेस के दावे के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘पूरम’ में बाधा डालकर त्रिशूर लोकसभा सीट पर जीत हासिल की, तो डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए किन-किन ‘पूरम’ में बाधा डाली।
केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं पर्यटन राज्यमंत्री गोपी ने कहा, ‘‘ कांग्रेस जाए और पता करे कि उन्होंने वहां चुनाव जीतने के लिए किन-किन पूरम में व्यवधान डाला।’’
उन्होंने कहा, ‘‘देश में विपक्ष शीघ्र ही ऐसी कहानियां गढ़ने तक सिमट जायेगा। ’’
गोपी ने कहा कि लोग चाहते थे कि भाजपा सत्ता में आए, इसलिए उन्होंने पार्टी को वोट दिया, न कि किसी अन्य कारण से। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित त्रिशूर पूरम उत्सव में कथित व्यवधान डालना इसका कारण नहीं है।
केरल में ‘पूरम’ मंदिरों से जुड़े उत्सव होते हैं, जिनमें सड़कों को सजाया जाता है और इस दौरान सुसज्जित हाथी सड़कों से गुजरते हैं।
उन्होंने दलील दी कि ट्रंप की जीत का भी यही कारण है (कि लोगों ने उन्हें वोट दिया)।
वह वायनाड लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी नव्या हरिदास के पक्ष में प्रचार के सिलसिले में वायनाड में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
अपने भाषण में गोपी ने यह सुझाव भी दिया कि केरल पुलिस को उस सिलसिले में मामला दर्ज करने के लिए अमेरिका भेजा जाए।
उन्होंने यह कहते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा कि वायनाड के लोगों के समर्थन से एक ‘महान’ व्यक्ति संसद में आया और उसने संविधान को बचाने के नाम पर हंगामा किया।
गोपी ने कहा, ‘‘यदि आप उनका संविधान पलटें तो यह खाली नजर आयेगा। यह शून्य है। वास्तविक संविधान को अक्षुण्ण रखने के लिए यह विधेयक (वक्फ संशोधन विधेयक) संसद में पारित कराया जायेगा।’’
केरल में एर्नाकुलम जिले के मुनंबम गांव के मुद्दों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार किसी एक समुदाय या स्थान की रक्षा नहीं कर रही है और सभी के हितों के लिए काम कर रही है।
इस गांव के लोग वक्फ बोर्ड द्वारा उनकी संपत्ति पर किए गए कथित अवैध दावों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी नव्या हरिदास का वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के साथयन मोकेरी तथा संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा की प्रत्याशी प्रियंका गांधी से मुकाबला है।
राहुल गांधी द्वारा वायनाड सीट छोड़े जाने के बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है। यह उपचुनाव 13 नवंबर को है। राहुल गांधी ने वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से संसदीय चुनाव जीतने के बाद वायनाड सीट खाली कर दी।
भाषा राजकुमार