दिल्ली पहली पारी में चंडीगढ़ से पिछड़ी
नमिता सुधीर
- 07 Nov 2024, 08:58 PM
- Updated: 08:58 PM
चंडीगढ़, सात नवंबर (भाषा) दिल्ली के स्पिनर जरूरत के समय अपनी काबिलियत के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके जिससे कम अनुभवी चंडीगढ़ की टीम बृहस्पतिवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 48 रन की अहम बढ़त हासिल करने में सफल रही।
मुख्य कोच सरनदीप के खराब चयन के बाद दिल्ली की टीम पहली पारी में 276 रन पर सिमट गई। इसके बाद उसके गेंदबाज चंडीगढ़ के पुछल्ले बल्लेबाजों को रन बटोरने से नहीं रोक सके जिसने पहली पारी में 324 रन बनाकर बढ़त हासिल की।
अगर दिल्ली की टीम इस मैच में जीत दर्ज नहीं करती है तो इससे उसकी नॉकआउट चरण में जगह बनाने की संभावनायें प्रभावित होंगी।
पहली पारी में पिछड़ने वाली दिल्ली ने दूसरी पारी में स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 32 रन बना लिये थे और वह अब भी चंडीगढ़ से 16 रन से पिछड़ रही है।
दिल्ली के बल्लेबाजों को इस मैच से छह अंक जुटाने के लिए काफी रन बनाने होंगे ताकि वह प्रतिद्वंद्वी टीम को आउट करने में अपने धीमे गेंदबाजों को पर्याप्त समय मुहैया करायें।
दिन का टर्निंग प्वाइंट मयंक सिद्धू (44 रन) और गुरिंदर सिंह (32 रन) के बीच सातवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी रही। जब ये दोनों क्रीज पर उतरे थे तो चंडीगढ़ का स्कोर छह विकेट पर 226 रन था और दिल्ली के स्कोर तक पहुंचने के लिए 51 रन और चाहिए थे।
इससे पहले अनुभवी मनन वोहरा (44 रन) और सलामी बल्लेबाज शिवम भांबरी (80 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 100 रन जुटाये।
जब गुरिंदर आउट हुए तो चंडीगढ़ पहली पारी की बढ़त हासिल करने के काफी करीब था।
दिल्ली के स्पिनरों ने आठ विकेट झटके। टूर्नामेंट में दूसरी बार कामचलाऊ ऑफ ब्रेक गेंदबाज आयुष बदोनी ने चार विकेट हासिल किये जबकि बायें हाथ के स्पिनर सुमित माथुर को दो विकेट मिले।
लेकिन ऑफ स्पिनर ऋतिक शौकीन और दूसरे विशेषज्ञ बायें हाथ के स्पिनर शिवांक वशिष्ठ के लिए दिन निराशाजनक रहा जिन्होंने मिलकर 31 ओवर डाले लेकिन एक ही विकेट झटक सके।
रांची में झारखंड के पहली पारी में 306 रन के जवाब में स्टंप तक सौराष्ट्र ने हार्विक देसाई (81 रन) और चिराग जानी (56 रन) के अर्धशतकों से चार विकेट गंवाकर 201 रन बना लिये थे।
गुवाहाटी में तमिलनाडु ने दो बल्लेबाजों के अर्धशतकों से पहली पारी में 338 रन बनाने के बाद असम ने स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 176 रन बना लिये थे। उसके लिए रिषव दास (54 रन) और देनिश दास (54 रन) ने अर्धशतक जड़े।
रायपुर में छत्तीसगढ़ ने संजीत देसाई (110 रन) के शतक और अजय मंडल (66 रन) के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी नौ विकेट पर 500 रन बनाकर घोषित की और इसके जवाब में स्टंप तक रेलवे ने बिना विकेट गंवाये 75 रन बना लिये थे जिसमें विवेक सिंह अर्धशतक पूरा करके 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
भाषा नमिता