केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर कनाडाई प्रधानमंत्री की आलोचना की
धीरज नेत्रपाल
- 04 Nov 2024, 05:05 PM
- Updated: 05:05 PM
चंडीगढ़, चार नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा की और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर ‘‘गंदी राजनीति’’ के लिए भारतीय मूल के लोगों को बांटने का आरोप लगाया।
खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारियों की रविवार को ब्रैम्पटन स्थित हिंदू मंदिर में मौजूद लोगों से झड़प हो गई थी।
केनैडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (सीबीसी) ने पील क्षेत्रीय पुलिस के हवाले से बताया कि प्रदर्शन ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर के बाहर हुआ और सोशल मीडिया पर प्रसारित असत्यापित वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारी खालिस्तान के समर्थन में बैनर लिए दिखाई देते हैं।
खबर के मुताबिक, वीडियो में लोग हाथापाई और एक-दूसरे पर डंडों से हमला करते दिखते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि यह स्थान हिंदू सभा मंदिर के आसपास का है।
केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जस्टिन ट्रूडो ने अपनी गंदी राजनीति के लिए कनाडा में भारतीय प्रवासियों को सफलतापूर्वक विभाजित कर दिया है। भारत में सिख और हिंदू एक साथ सद्भाव से रहते हैं, लेकिन कनाडा में उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है। मैं ट्रूडो के खालिस्तानी तत्वों द्वारा मंदिर या किसी भी धार्मिक स्थल पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं।’’
बिट्टू ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘गत कुछ दिनों से जो खबरें आ रही हैं, (कि) कनाडा में जो स्थिति बनी है, वह किसी एक धर्म को लेकर नहीं है। चाहे हिंदू हो या सिख, जस्टिन ट्रूडो ने वहां इस तरह से विभाजन किया है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि कनाडा की पुलिस खालिस्तानी तत्वों के समर्थन में खड़ी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मंदिरों पर हमले हो रहे हैं और कोई भी उसे रोकने को तैयार नहीं है। कैसे वे नारेबाजी कर रहे हैं और खुले तौर पर खालिस्तान की बात कर रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ये कुछ (खालिस्तानी तत्व) लोग हैं जिनका आप इस्तेमाल कर रहे हैं। ये आपके भाड़े के टट्टू हैं।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘इस घटना के बाद आपके देश (कनाडा) और आपके प्रधानमंत्री (ट्रूडो) की कोई छवि नहीं बची है।’’
कनाडा में हुई इस घटना के बाद ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को कड़े शब्दों में बयान जारी कर ब्रैम्पटन हिंदू सभा मंदिर पर ‘भारत विरोधी तत्वों’ द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा की।
भाषा धीरज