मुख्यमंत्री शिंदे ने लाडकी बहीण योजना की सराहना की, एमवीए को ‘महा वसूली आघाडी’ बताया
खारी मनीषा
- 04 Nov 2024, 10:50 AM
- Updated: 10:50 AM
मुंबई, चार नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उनकी सरकार महिलाओं के जीवन को समृद्ध बनाने के लिए ‘लाडकी बहीण योजना’ जैसी कल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है और वह इस योजना के तहत दी जाने वाली मासिक सहायता को बढ़ाना चाहते हैं।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले, शिंदे ने रविवार को विपक्षी महा विकास आघाडी पर निशाना साधा और इसे ‘महा वसूली आघाडी’ करार दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘लाडकी बहीण’ योजना के तहत नवंबर की किस्त पहले ही लाभार्थियों के खातों में जमा कर दी गई है और दिसंबर की राशि भी विधानसभा चुनावों के तुरंत बाद दे दी जाएगी।
जिन महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है उन्हें इस योजना के तहत सहायता के रूप में 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं।
शिंदे मुंबई के कुर्ला और अंधेरी ईस्ट में रैलियों को संबोधित कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने शिवसेना के चुनाव अभियान की शुरुआत की।
मंगेश कुडालकर (कुर्ला) और मुरजी पटेल (अंधेरी ईस्ट) उम्मीदवारों के लिए रैलियों के दौरान, शिंदे ने सत्तारूढ़ महायुति के कल्याण और विकासोन्मुखी कार्यों का बखान किया, जबकि पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे सरकार पर ‘‘हफ्ता वसूली’’ करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्षी दल ऐसे वादे कर रहे हैं जिन्हें वे पूरा नहीं कर सकते। इसके लिए उन्होंने राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस के ‘‘अधूरी वादों’’ का हवाला दिया।
उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हम गरीबों को किफायती घर देंगे। क्या गरीबों को मुंबई में घर का अधिकार नहीं है? क्या एक गरीब किसान का बेटा मुख्यमंत्री नहीं बन सकता? या केवल चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले ही मुख्यमंत्री बन सकते हैं?’’
उन्होंने कहा, ‘‘पहले के मुख्यमंत्री के पास कलम ही नहीं थी, जबकि मेरे पास दो कलम हैं। हमने छात्रों, युवाओं, किसानों, महिलाओं की शिक्षा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए धन राशि आवंटित की। सरकारी धन लोगों का है और इस पर पहला अधिकार उनका है। मेरी सरकार ने तेजी से विकास कार्य किए और कल्याणकारी योजनाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए शिंदे ने कहा कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र को विकास का गढ़ और मुंबई को देश की वित्तीय प्रौद्योगिकी राजधानी बनाना चाहती है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम झुग्गीवासियों को घर देकर मुंबई को झुग्गी मुक्त बनाएंगे। यह गरीबों का हित सोचने वाली सरकार है। लोगों ने हमारे ढाई साल के कार्यकाल को देखा और उनके ढाई साल के कार्यकाल को देखा। मतदाताओं को ही फैसला करने देते हैं।’’
पूर्ववर्ती ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए हुए शिंदे ने कहा कि इस सरकार में 3,500 करोड़ रुपये के सड़क मरम्मत घोटाले जैसे कई बड़े भ्रष्टाचार हुए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘महायुति सरकार ने बड़े पैमाने पर पक्की सड़कें बनवाईं और प्रदूषण कम करने की पहल के तहत सड़कों की बेहतर सफाई व्यवस्था प्रणाली को लागू किया।’’
उन्होंने कहा कि एमवीए नेता दावा कर रहे हैं कि सत्ता में आने के बाद वे महायुति सरकार की योजनाओं की जांच करेंगे और दोषियों को जेल भेजेंगे।
शिंदे ने कहा, ‘‘क्या आप हमें जेल जाने देंगे? लाडकी बहीण योजना सुपरहिट है। अब तक पांच किस्तें दी जा चुकी हैं। हम महिलाओं को लखपति बनाना चाहते हैं। पिछली सरकार ने हफ्ता वसूल किया, जबकि हमने लाडकी बहीण को अग्रिम किस्तें दीं।’’
भाषा
खारी