बंगाल में दो नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न उनके पड़ोसियों ने किया, दो गिरफ्तार
संतोष रंजन
- 03 Nov 2024, 10:05 PM
- Updated: 10:05 PM
कोलकाता, तीन नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के हुगली और उत्तरी 24 परगना जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग घटनाओं में दो नाबालिग लड़कियों का उनके पड़ोसियों द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दोनों मामलों में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक मनोरंजन ब्यापारी और वरिष्ठ मंत्री फिरहाद हकीम ने अपराधियों को कड़ी सजा देने का आह्वान किया है।
उत्तर 24 परगना के मोगरा में 16 वर्षीय लड़की का उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया, जब वह शनिवार की रात घर पर अकेली थी। पुलिस ने कहा कि आरोपी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि इसी तरह की एक घटना में गायघाटा में शनिवार को ट्यूशन जाते समय 14 वर्षीय लड़की का उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया।
पुलिस ने कहा कि इसके बाद लड़की को पास के जंगल में ले जाया गया और वहां कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार करने के बाद रात में उसके घर के पास छोड़ दिया गया।
उन्होंने बताया कि लड़की की चिकित्सा जांच सोमवार को कराई जाएगी। गायघाटा में पीड़िता के पिता ने मामले की त्वरित सुनवाई करके दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की है।
पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को एक अन्य घटना में अलीपुरद्वार जिले में एक लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया गया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एक आरोपी को पीट-पीट कर मार डाला था।
मोगरा की घटना और इसके जैसे अन्य मामलों पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी विधायक ब्यापारी ने कहा, ‘‘अगर मैं मौजूद होता तो आरोपी के हाथ-पैर तोड़ देता और फिर उसे पुलिस को सौंप देता।’’
सिलीगुड़ी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शंकर घोष ने तृणमूल सरकार की आलोचना करते हुए दावा किया कि उसके शासन में पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं।
इस बीच, राज्य में नाबालिग लड़कियों और महिलाओं से बलात्कार और उनकी हत्या की हालिया घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने रविवार को कहा कि उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस प्रतिबद्धता के कारण ही महिलाओं को आत्मरक्षा में प्रशिक्षित करने के लिए ‘अभया प्लस’ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘हम आए दिन महिलाओं पर हमलों की खबरें सुनते हैं। हाल ही में हमने आरजी कर अस्पताल में यह देखा। पूरा राज्य महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए एकजुट है। इसलिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए हम कानूनी और इससे इतर भी, हर कदम उठाएंगे।’’
बोस ने कहा कि यही कारण है कि हमने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ‘अभया प्लस’ की शुरुआत की है।
भाषा संतोष