विजयन ने भाजपा, कांग्रेस पर मुस्लिम बहुल मलप्पुरम को गलत तरीके से चित्रित करने का लगाया आरोप
अमित नरेश
- 25 Oct 2024, 01:50 PM
- Updated: 01:50 PM
त्रिशूर (केरल), 25 अक्टूबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) पर तीखा निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि संघ परिवार मलप्पुरम जिले को गलत तरीके से पेश कर रहा है और देश की सबसे पुरानी पार्टी भी इस विमर्श का समर्थन कर रही है।
विजयन को हाल ही में मलप्पुरम में सोने की तस्करी और हवाला लेनदेन को ‘‘राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों’’ से जोड़ने वाली टिप्पणी के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि सरकार सोने की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और अपराध को अपराध के रूप में देखा जाना चाहिए, किसी विशेष समुदाय को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।
मुस्लिम बहुल मलप्पुरम जिले के बारे में अपनी पिछली विवादास्पद टिप्पणी को स्पष्ट करते हुए मुख्यमंत्री विजयन ने कहा, ‘‘इन मुद्दों को एक विशिष्ट समुदाय से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सरकार उस दृष्टिकोण का समर्थन नहीं करेगी।’’
विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ ने विजयन पर मलप्पुरम टिप्पणी को लेकर निशाना साधा था और उन पर मुस्लिम बहुल जिले को गलत तरीके से चित्रित करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनसे माफी मांगने और स्पष्टीकरण की मांग की गई थी।
शुक्रवार को चेलाक्कारा विधानसभा क्षेत्र में माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) उम्मीदवार यू आर प्रदीप के उपचुनाव संबंधी बैठक का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने का प्रयास करने का आरोप लगाया और दावा किया कि कांग्रेस ने इस दुष्प्रचार का समर्थन किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने जनसंघ के साथ मिलकर मलप्पुरम जिले के गठन का विरोध किया था और इसे 'छोटा पाकिस्तान' तक कह दिया था। हालांकि, मलप्पुरम जिले की स्थापना के एलडीएफ के फैसले को मान्यता मिली है।’’
मलप्पुरम जिले का गठन 16 जून 1969 को मार्क्सवादी नेता ईएमएस नंबूदरीपाद की सरकार के दौरान हुआ था। जिले के गठन का उद्देश्य कोझिकोड जिले की विशालता की समस्या को कम करना और अल्पसंख्यक आबादी वाले क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देना था।
भाषा
अमित