गुजरात : दो किलोग्राम मेफेड्रोन, 427 किलोग्राम अन्य संदिग्ध मादक पदार्थ जब्त, चार गिरफ्तार
रवि कांत रवि कांत नरेश
- 21 Oct 2024, 06:27 PM
- Updated: 06:27 PM
भरूच/सूरत, 21 अक्टूबर (भाषा) गुजरात के भरूच और सूरत जिले में पुलिस ने अलग-अलग अभियान चलाकर दो किलोग्राम से अधिक मेफेड्रोन और 427 किलोग्राम अन्य संदिग्ध मादक पदार्थ जब्त किया जबकि इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि रविवार शाम सूरत के वेलांजा गांव के पास चार पहिया एक वाहन से दो किलोग्राम से अधिक मेफेड्रोन जब्त की गई, जिसके बाद इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की एक अन्य टीम ने रविवार रात को अंकलेश्वर जीआईडीसी स्थित 'अवसर एंटरप्राइज' की इकाई पर छापेमारी की और संदिग्ध मादक पदार्थ की 427 किलोग्राम खेप जब्त की। इसके बाद इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
सूरत पुलिस की अपराध शाखा की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक बरामद किए गए मादक पदार्थ को पुष्टि के लिए फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेजा गया है।
विज्ञप्ति में कहा गया कि भरूच और सूरत जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग अभियान चलाकर दो करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ जब्त किए और इस सिलसिले में स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की संबंधित धाराओं के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं।
सूरत पुलिस ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सूरत पुलिस की अपराध शाखा को रविवार को सूचना मिली कि विशाल पटेल अंकलेश्वर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित 'अवसर एंटरप्राइज' नामक फैक्टरी में मेफेड्रोन नामक मादक पदार्थ का निर्माण किया जा रहा है। इससे जुड़े तीन लोग शाम करीब छह बजे एक वाहन में फैक्टरी में बनी दवा लेकर वेलांजा स्थित एक होटल के पास से गुजरने वाले थे।’’
भरूच जिले के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और सूरत ग्रामीण एसओजी पुलिस के साथ समन्वय में कार्य करते हुए सूरत अपराध शाखा ने अंकलेश्वर और सूरत के लिए दो अलग-अलग टीमें गठित कीं।
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘वेलांजा से रविवार शाम को मोंटू पटेल, विराट पटेल और विपुल पटेल को पकड़ा गया और उनके पास से 2.031 किलोग्राम मेफेड्रोन मादक पदार्थ जब्त किया गया। इसके अलावा एक अन्य अभियान में भरूच एसओजी और सूरत पुलिस की अपराध शाखा ने अंकलेश्वर की एक फैक्टरी से विशाल पटेल को गिरफ्तार कर उसके पास से 141 ग्राम मेफेड्रोन और 427 किलोग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ बरामद किया।’’
विज्ञप्ति में कहा गया है कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत दो प्राथमिकियां दर्ज की गईं, जिनमें से एक सूरत के कामरेज पुलिस थाने में जबकि दूसरी भरूच के अंकलेश्वर जीआईडीसी पुलिस थाने में दर्ज की गईं।
पुलिस ने बताया कि मोंटू और विराट पटेल को मादक पदार्थ का निर्माण करने की विधि मालूम थी और विशाल पटेल ने उन्हें मुंबई में आपूर्ति के लिए अपने कारखाने में मेफेड्रोन बनाने का काम सौंपा था।
पुलिस के अनुसार, उन्होंने पहले भी दो बार मुंबई में दो किलोग्राम मादक पदार्थ की आपूर्ति करने की बात कबूल की है।
भाषा रवि कांत रवि कांत