केरल: पलक्कड उपचुनाव में उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस के एक और नेता ने पार्टी छोड़ी
सुभाष प्रशांत
- 19 Oct 2024, 07:22 PM
- Updated: 07:22 PM
पलक्कड (केरल), 19 अक्टूबर (भाषा) केरल में पलक्कड विधानसभा सीट पर उपचुनाव में उम्मीदवारी को लेकर विपक्षी कांग्रेस में असंतोष पनप रहा है तथा पार्टी के एक और युवा नेता ने विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।
हाल में, पार्टी के पूर्व डिजिटल मीडिया संयोजक पी. सरीन ने पलक्कड उपचुनाव के लिए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राहुल ममकूटथिल को उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध किया था। सरीन ने सतीशन और कांग्रेस सांसद शफी परमबिल को नुकसान पहुंचाने वाले आरोप लगाए थे।
परमबिल इस सीट से विधायक रह चुके हैं।
इसके बाद, सरीन ने जब वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के साथ काम करने का इच्छुक होने की घोषणा की, उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
शनिवार को, युवा कांग्रेस के नेता ए. के. शबीन ने भी इसी तरह का विरोध जताया और घोषणा की कि वह कांग्रेस पार्टी छोड़ देंगे।
यहां संवाददाता सम्मेलन में शबीन ने कहा कि उन्होंने सुबह अपनी मां को बताया कि वह पार्टी छोड़ रहे हैं।
सरीन की तरह, शबीन ने भी सतीशन पर ‘दो अन्य’ के साथ मिलकर पार्टी को ‘‘हाईजैक’’ करने और शफी परमबिल को पलक्कड से वडकारा लोकसभा सीट पर स्थानांतरित करने का आरोप लगाया, ताकि भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए पलक्कड में उपचुनाव कराने की जरूरत पड़े।
शबीन ने कहा कि पार्टी में कई अन्य लोग भी हैं जिनका मानना है कि सतीशन और परमबिल ने चीजों को ‘‘हाईजैक’’ कर लिया है, लेकिन विभिन्न व्यक्तिगत कारणों से वे बोलने से डरते हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी में कुछ नेताओं द्वारा सदस्यों की घोर उपेक्षा की जा रही और उन्हें दरकिनार किया जा रहा है।
कांग्रेस से निष्कासन के बाद सरीन को पलक्कड विधानसभा उपचुनाव के लिए माकपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार बनाया गया है।
शबीन ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि वह किसी अन्य राजनीतिक पार्टी में शामिल होंगे या नहीं।
भाषा सुभाष