जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी में तलाशी अभियान जारी, सैन्य अधिकारी ने डोडा का दौरा किया
अविनाश
- 17 Oct 2024, 04:11 PM
- Updated: 04:11 PM
मेंढर/जम्मू, 17 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ और राजौरी के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों का व्यापक तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरसाई टॉप इलाके के मोहरी शाहस्तर में पुलिस और सेना ने बुधवार देर रात संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जंगल की ओर बढ़ रहे आतंकवादियों को ललकारा, जिसके बाद उनके बीच कुछ देर तक गोलीबारी हुई।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की तलाश के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है और व्यापक तलाशी अभियान जारी है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों को भी तैनात किया है। आज सुबह एक हेलीकॉप्टर भी वन क्षेत्र के ऊपर मंडराता देखा गया।
अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले में तीन संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शद्र शरीफ क्षेत्र के कुंदन और आसपास के गांवों में घेराबंदी कर बृहस्पतिवार तड़के तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।
इस बीच, जम्मू के ‘व्हाइट नाइट कोर’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने डोडा का दौरा कर सुरक्षा स्थिति और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। इस जिले में हाल के दिनों में कई आतंकवादी घटनाएं हुई हैं।
‘व्हाइट-नाइट कोर’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल सचदेवा ने ‘काउंटर-इंसर्जेंसी फोर्स डेल्टा’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के साथ सुरक्षा स्थिति और परिचालन तैयारियों की समीक्षा के लिए डोडा के सोहांडा का दौरा किया।
सेना ने कहा, ‘‘जीओसी ने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभी कर्मियों की अटूट प्रतिबद्धता और समर्पण की सराहना की।’’
भाषा
प्रीति