इजराइली राजदूत ने किया अयोध्या में राम मंदिर का दौरा किया
सलीम नोमान
- 16 Oct 2024, 09:16 PM
- Updated: 09:16 PM
अयोध्या/बस्ती (उप्र), 16 अक्टूबर (भाषा) भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने उत्तर प्रदेश की अपनी यात्रा समाप्त करने से पहले बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति के प्रयासों से सम्बद्धता व्यक्त की।
अजार ने बुधवार शाम 'एक्स' पर हिन्दी में एक पोस्ट में कहा, ''मैं अयोध्या में श्री राममंदिर के दर्शन करके अत्यंत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह पवित्र स्थल भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है। यहां दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों और भक्तों की भक्ति ने मुझे बहुत प्रभावित किया। इजराइल और भारत दोनों के लोगों ने कई चुनौतियों के बावजूद पीढ़ियों से अपने प्राचीन आस्था और संस्कृति को संरक्षित रखा है।''
अजार ने अपनी पत्नी रैचेल के साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और स्थानीय प्रबंधन निकाय के अन्य सदस्यों के साथ मंदिर की अपनी यात्रा की तस्वीरें और एक वीडियो क्लिप भी साझा की।
अपने उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान अजार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात की। उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से भी मुलाकात की।
बैठक के बाद उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ''मुख्य सचिव मनोज कुमार को धन्यवाद। इजराइल भी एक हजार अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना चाहेगा! हम बुनियादी ढांचे, उद्योग, कृषि, सेवाओं और अन्य क्षेत्रों में मिलकर काम करके इसे हासिल करेंगे।''
अधिकारियों ने बताया कि अजार मंगलवार देर शाम अयोध्या पहुंचे और मंदिर के दर्शन के बाद बुधवार सुबह पड़ोसी बस्ती जिले में एक कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने बताया कि बस्ती में अजार ने इजराइल और भारत के बीच सहयोग, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में संचालित परियोजनाओं के बारे में बात की।
बस्ती जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि राजदूत का बस्ती के बंजरिया क्षेत्र में स्थित भारत-इजराइल फल उत्कृष्टता केंद्र का दौरा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करने और दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अजार से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश तथा इजराइल के बीच 'गहरे संबंधों' का जिक्र किया।
आदित्यनाथ ने कहा, “ भारत में इजराइल के राजदूत अजार के साथ एक बहुत ही उपयोगी और सार्थक चर्चा हुई। यह बैठक आपसी हितों के क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश और इजराइल के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है।”
जवाब में अजार ने अपने ‘एक्स’ पर पोस्ट में मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और राज्य में विकास प्रयासों की प्रशंसा की।
भाषा सलीम