पश्चिमी दिल्ली में पुलिस ने दो झपटमारों को पकड़ा
योगेश रंजन
- 26 Sep 2024, 06:23 PM
- Updated: 06:23 PM
नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार की सुबह ख्याला इलाके में मुठभेड़ के बाद दो कथित झपटमारों को पकड़ लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार पुलिसकर्मियों ने बदमाशों का पीछा किया और आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा चलाई गयी गोली उनके पैर में लग गयी।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि झपटमार विकास और रमेश को गोली लगने के कारण उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पश्चिमी जिले में पिछले कुछ दिनों में लूट की कई घटनाएं सामने आईं, जिसमें पीड़ितों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने चाकू दिखा कर पर उनके सोने के आभूषण लूट लिए।
सभी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम या तो सुबह-सुबह या फिर देर रात को दिया गया।
झपटमारों ने ख्याला में एक महिला की सोने की चेन छीन ली। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस वारदात में एक झपटमार चाकू लहराते हुए नजर आया।
पुलिस उपायुक्त ने कहा, "घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस थानों और अभियान दल की कई टीम को उन्हें पकड़ने के लिये लगाया गया।"
उन्होंने बताया कि कई संवेदनशील स्थानों और भागने के संभावित रास्तों पर निगरानीकर्ताओं को तैनात किया गया था, तथा संदिग्ध मोटरसाइकिलों का पीछा करने, उन्हें रोकने और उनकी जांच करने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को मोटरसाइकिलों पर तैनात किया गया था।
बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पंजाबी बाग इलाके में पुलिस ने संदिग्ध मोटरसाइकिल देखी और उसका पीछा किया।
वीर ने बताया, "आस-पास के पुलिस थानों की अन्य टीम को भी सतर्क कर दिया गया। ख्याला में नाला रोड पर पुलिस ने संदिग्ध मोटरसाइकिल का पीछा किया और उसे रुकने को कहा।"
उन्होंने बताया कि जब वे नहीं रुके तो पुलिस टीम ने उन्हें अपने मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी, इसके बाद दोनों ने हथियार निकाल लिए और पुलिस टीम पर गोली चलाने की कोशिश की।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई और गोली दोनों के पैरों में लग गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके हथियार और चाकू जब्त कर लिए तथा उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली, जो चोरी की पाई गई।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दोनों व्यक्तियों का आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया है।
भाषा योगेश