मकाऊ ओपन: श्रीकांत दूसरे दौर में
सुधीर नमिता
- 25 Sep 2024, 05:53 PM
- Updated: 05:53 PM
मकाऊ, 25 सितंबर (भाषा) स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और उनके हमवतन भारतीय आयुष शेट्टी और तस्नीम मीर ने बुधवार को यहां मकाऊ ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बनाई।
मई में लगी चोट से उबरने के बाद पहली प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे छठे वरीय श्रीकांत ने पुरुष एकल के पहले दौर में इजराइल के दानिल दुबोवेनको को 21-14, 21-15 से हराया जबकि 2023 विश्व जूनियर चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता आयुष ने हमवतन भारतीय अलाप मिश्रा को 21-13, 21-5 से शिकस्त दी।
पूर्व विश्व जूनियर नंबर एक तस्नीम ने महिला एकल में हमवतन देविका सिहाग को 15-21, 21-18, 22-20 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
पुरुष एकल के दूसरे दौर में विश्व चैंपियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता श्रीकांत का सामना ऑल इंडियन मुकाबले में ओडिशा मास्टर्स 2023 के उप विजेता आयुष से होगा।
तस्नीम अगले दौर में जापान की पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन और चौथी वरीय तोमोका मियाजाकी से भिड़ेगी।
मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी ने पहले दौर में कड़े मुकाबले में लू बिंग कुन और हो लो ई की मलेशिया की क्वालीफायर जोड़ी को 24-22, 10-21, 21-13 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
हालांकि भारत की तान्या हेमंत, अनुपमा उपाध्याय, इशारानी बरूआ, चिराग सेन, एस शंकर मुथुस्वामी सुब्रमण्यम, समीर वर्मा और मिथुन मंजूनाथ को शिकस्त का सामना करना पड़ा।
तान्या को करीबी मुकाबले में ताईवान की लियांग टिंग यू के खिलाफ 18-21, 19-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि अनुपमा को जापान की रिको गुंजी के खिलाफ 12-21, 22-20, 7-21 से हार का सामना करना पड़ा। इशारानी भी चीन की क्वालीफायर वू लियो यू के खिलाफ 7-21, 15-21 से हार गईं।
पुरुष एकल में चिराग को हांगकांग के दूसरे वरीय एनजी का लोंग एंगस के खिलाफ 12-21, 17-21 से शिकस्त मिली जबकि समीर वर्मा को चीन के वैंग झेंग शिंग के खिलाफ तीन गेम में 21-18, 11-21, 13-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मिथुन को चीनी ताइपे के हुआंग यू केई के खिलाफ 12-21, 15-21 से हार मिली।
शंकर को थाईलैंड के पानितचाफोन तीरारातसाकुल के खिलाफ 14-21, 21-10, 12-21 से शिकस्त मिली।
मिश्रित युगल में रोहन कपूर और रुतविका शिवानी गड्डे को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजदू रितानापाक उपथोंग और झेनिचा सुदजेइप्रापरात की थाईलैंड की आठवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 21-23, 22-24 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
भाषा सुधीर