कर्नाटक में ब्लॉक और जिला अध्यक्ष बदले जाएंगे : केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष
जितेंद्र पारुल
- 14 Sep 2024, 05:52 PM
- Updated: 05:52 PM
मंगलुरु (कर्नाटक), 14 सितंबर (भाषा) कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष जीसी चंद्रशेखर ने शनिवार को कहा कि लोगों तक बेहतर पहुंच बनाने और संगठन को और मजबूत करने के लिए अगले एक महीने के भीतर राज्य में ब्लॉक स्तर और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को बदला जाएगा।
चंद्रशेखर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) और केपीसीसी के पास राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के साथ पार्टी के काम करने के तरीके में बदलाव लाने का एक दृष्टिकोण है।
उन्होंने कहा, “हम राज्य में विकास का नया मॉडल लाने पर विचार कर रहे हैं। हमारी पार्टी विकास के मामले में विपक्ष के साथ मिलकर काम करना पसंद करती है और उन सभी मामलों से दूर रहती है, जो राज्य के विकास से संबंधित नहीं हैं।”
चंद्रशेखर ने कहा, “हम तटीय क्षेत्र के लोगों का बहुत सम्मान करते हैं, जिन्हें दूरदर्शी और समझदार माना जाता है, लेकिन यह भी सच है कि हमारे पास ऊपरी सदन और शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में पर्याप्त संख्या बल नहीं है।”
उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास न केवल राज्य में दूसरे और तीसरे स्तर के नेतृत्व को मजबूत कर अपने आधार को मजबूत बनाते हुए विकास समर्थक कार्यबल तैयार करना है।”
राज्यसभा सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि वह और केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष स्तर के उनके चार सहयोगी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में नयी सोच जगाने के लिए हर जिले में जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, “इस कदम से कांग्रेस में नये जोश का संचार होगा, क्योंकि पार्टी शिगगांव, चेन्नापटना और संधूर विधानसभा क्षेत्रों के अलावा विधान परिषद की खाली सीटों पर प्रस्तावित उपचुनाव की तैयारियों में जुटी है। इसके बाद शहरी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव भी होने हैं।”
चंद्रशेखर ने बदलाव के कारण के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अधिकांश लोग पहले ही अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी उन लोगों को पुरस्कृत करना चाहती है, जिन्हें राजनीतिक कारणों से 2023 के राज्य विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया जा सका था।
भाषा जितेंद्र