जमानत मिलने के बाद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा; कहा: राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा
खारी अविनाश
- 13 Sep 2024, 09:58 PM
- Updated: 09:58 PM
नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अपनी पहली टिप्पणी में कहा कि वह देश को कमजोर करने के लिए काम कर रही ‘‘राष्ट्र विरोधी’’ ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेल में रहने से उनका हौसला और मजबूत हुआ है।
केजरीवाल को आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर निकलने पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं तथा समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
नीली कमीज पहने केजरीवाल ने एक वाहन से समर्थकों को संबोधित करते हुए इंकलाब जिंदाबाद और वंदे मारतम जैसे नारे लगाए।
उन्होंने कहा, ‘‘ये राष्ट्र विरोधी ताकतें जो देश को कमजोर करने, इसे बांटने की कोशिश कर रही हैं... मैंने हमेशा उनके खिलाफ लड़ाई लड़ी है और आगे भी उनके खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा।’’ उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाया।
केजरीवाल ने चंदगीराम अखाड़े से अपने आधिकारिक आवास तक रोड शो किया और कहा कि देश एक नाजुक दौर से गुजर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘देश एक नाजुक दौर से गुजर रहा है। देश महत्वपूर्ण है, केजरीवाल नहीं। कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें देश को कमजोर करने और बांटने की कोशिश कर रही हैं। ईसी (निर्वाचन आयोग) को कमजोर करने और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई को अपनी मुट्ठी में करने की कोशिश की जा रही है। हमें इन राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा।’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे इसलिए सलाखों के पीछे नहीं डाला गया क्योंकि मैं गलत था, बल्कि इसलिए क्योंकि मैंने राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी।’’
केजरीवाल को इसी साल 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया और फिर 26 जून में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इसी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि जेल में बिताए समय ने उनके हौसले को और मजबूत कर दिया है।
उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है और बड़ी-बड़ी मुश्किलों का सामना किया है, लेकिन भगवान ने हर कदम पर मेरा साथ दिया है। भगवान ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा था। उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया। उन्हें लगा कि मुझे जेल में डालकर वे मेरा हौसला तोड़ देंगे। मेरा हौसला 100 गुना मजबूत हो गया है और मेरी ताकत 100 गुना बढ़ गई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जेल की मोटी दीवारें और सलाखें मुझे नहीं तोड़ सकतीं।’’
उन्होंने जेल से उनकी रिहाई के लिए प्रार्थना करने वालों का शुक्रिया अदा किया।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनकी कृपा से मैं आज बाहर आया हूं। लाखों लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना की। प्रार्थना करने के लिए वे मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों में गए। मेरे लिए दुआ करने वाले और इस बारिश के बीच यहां आने वाले लोगों का मैं शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है। मेरे जीवन का हर पल, मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है।’’
केजरीवाल का स्वागत करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आप के सैकड़ों कार्यकर्ता तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता जेल के बाहर इंतजार करते दिखे।
बारिश में भीगते हुए मान और सिसोदिया ने एक ट्रक के ऊपर से केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाए। इस दौरान ‘जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए’ और ‘भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल, केजरीवाल’ जैसे नारे लगाए गए।
भाषा
खारी