जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-एनसी गठबंधन का भाजपा पर असर नहीं पड़ेगा: जितेंद्र सिंह
प्रशांत संतोष
- 27 Aug 2024, 05:15 PM
- Updated: 05:15 PM
जम्मू, 27 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सरकार बनाने का भरोसा जताते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन का उनकी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
सिंह डोडा जिले में थे जो उनके उधमपुर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। वह पूर्व मंत्री शक्ति राज परिहार और गजय सिंह राणा के साथ थे, जिन्होंने क्रमशः डोडा-पश्चिम और डोडा विधानसभा क्षेत्रों से अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
केंद्र शासित प्रदेश में 18 सितंबर को 24 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में होने वाले मतदान के लिये मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। इन 24 सीट में से दक्षिण कश्मीर में 16 और जम्मू क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में आठ सीट हैं।
दोनों भाजपा उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन हुआ है और इसका भारतीय जनता पार्टी की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्य मंत्री सिंह ने कहा, “पहले भी अलग-अलग नामों से गठबंधन हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद भाजपा यहां से जीती थी, इसलिए इसका (एनसी और कांग्रेस का एक साथ आना) हम पर कोई असर नहीं पड़ेगा... हम आसानी से जीतेंगे और बिना किसी परेशानी के बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल होंगे।”
उन्होंने कहा कि भाजपा एक कैडर आधारित पार्टी है और किसी भी चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है, चाहे वह लोकसभा हो, विधानसभा हो या स्थानीय निकाय हो।
सिंह ने कहा, “हम कमल (पार्टी का चुनाव चिह्न) खिलाने के लिए मिलकर लड़ेंगे।”
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 को बहाल करने के वादे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सवाल कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए, जिसने इस पार्टी से गठबंधन किया है।
उन्होंने कहा, “जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1952 में अनुच्छेद 370 का विरोध करके हमारा रुख स्पष्ट कर दिया था। कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि वे इस मुद्दे पर कहां खड़े हैं।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस-एनसी गठबंधन विरोधाभासों से भरा है और आने वाले दिनों में लोगों के सामने इसका पर्दाफाश हो जाएगा।
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करने और उनके नेताओं को श्रीनगर में स्वतंत्र रूप से घूमने और रात्रिभोज तथा आइसक्रीम खाने की अनुमति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभारी होना चाहिए।
उन्होंने कहा, हमने ऐसे हालात बना दिये हैं कि कांग्रेस के शीर्ष नेता लाल चौक में आइसक्रीम और रात्रिभोज का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा, “....मोदी ने सामान्य माहौल बहाल किया है, उनके नेता राहुल गांधी को लाल चौक और रेजीडेंसी रोड पर घूमने और एक रेस्तरां में भोजन करने की सुविधा दी है।”
सिंह ने कहा कि केंद्र और जम्मू-कश्मीर में उनके शासन के दौरान उनमें अपने सुरक्षा घेरे से बाहर आने का साहस नहीं था।
उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षा स्थिति में बदलाव लाने के लिए मोदी को धन्यवाद देना चाहिए और जम्मू-कश्मीर की बेहतरी के लिए काम करने में उनकी सरकार के साथ पूरा सहयोग करना चाहिए।
विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किए जाने की संभावना पर मंत्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही लोगों को इस बारे में आश्वासन दे चुके हैं, तो इस विषय पर और कुछ कहने की जरूरत नहीं है।
भाषा प्रशांत