भाजपा ने पार्टी के दिवंगत नेता की परिजन शगुन को किश्तवाड़ से उम्मीदवार बनाया
आशीष शफीक
- 26 Aug 2024, 07:49 PM
- Updated: 07:49 PM
(अनिल भट)
किश्तवाड़/जम्मू, 26 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी ने पांच साल पहले एक आतंकवादी हमले में अपने पिता और चाचा को खोने वालीं शगुन परिहार को किश्तवाड़ से उम्मीदवार बनाया है।
परिहार ने कहा कि यह उनके लिए भावुक लम्हा है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा घोषित 15 उम्मीदवारों में से वह एकमात्र महिला हैं। उन्होंने रोजगार और महिला सशक्तीकरण जैसे मुद्दों को अपनी प्राथमिकता बताया है।
परिहार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस तरफ (राजनीति में) आ सकती हूं। लेकिन देखिए, चीजें कैसे आपकी किस्मत बदल देती हैं। यह हम सभी के लिए बहुत भावुक क्षण है, जब पार्टी ने मेरी उम्मीदवारी की घोषणा की है।’’
इलेक्ट्रॉनिक्स में ‘डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी’ की पढ़ाई कर रहीं परिहार ने कहा कि वह अभी तक सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं थीं, हालांकि उनके चाचा जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता थे।
परिहार ने कहा कि उन्होंने छात्र जीवन में जमीनी स्तर पर कुछ समय काम किया था।
परिहार ने किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र से उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने के लिए भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में पहले चरण में मतदान होना है।
परिहार ने कहा, ‘‘मैं प्रदेश से लेकर केंद्र तक भाजपा नेतृत्व के प्रति बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का अवसर दिया। मैं विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आभारी हूं। मुझे विश्वास है कि किश्तवाड़ के लोग किश्तवाड़ की इस बेटी को पूरे दिल से अपनाएंगे। वे अपनी बेटी को निराश नहीं करेंगे।’’
किश्तवाड़ में आतंकवादी हमले में अपने पिता अजीत परिहार और अपने चाचा अनिल परिहार को खोने वालीं शगुन ने कहा, ‘‘यह उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने आतंकवाद से लड़ते हुए और देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।’’
भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार की एक नवंबर, 2018 को जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
शगुन परिहार ने आगामी चुनावों के लिए शांति और सुरक्षा को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं के रूप में रेखांकित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। विकास और प्रगति के लिए सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करना आवश्यक है। इसलिए, मेरा ध्यान क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और प्रगति सुनिश्चित करने पर रहेगा।’’
इलेक्ट्रॉनिक्स में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री प्राप्त परिहार ने रोजगार को एक बड़ा मुद्दा बताया और शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, ‘‘किश्तवाड़ में जारी बड़ी परियोजनाओं के मद्देनजर यहां बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।’’
परिहार ने विश्वास व्यक्त किया कि किश्तवाड़ के लोग क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में उनकी यात्रा का समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘किश्तवाड़ का हर निवासी क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने में मेरा मार्गदर्शन और समर्थन करेगा। यह एक भावनात्मक क्षण है। भाजपा एक बड़ी पार्टी है जो अपने सभी सदस्यों का परिवार की तरह ख्याल रखती है।’’
भाषा आशीष