पंजाब और हरियाणा में चिकित्सकों की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
रवि कांत रवि कांत सुरेश
- 17 Aug 2024, 08:02 PM
- Updated: 08:02 PM
चंडीगढ़, 17 अगस्त (भाषा) पंजाब और हरियाणा में चिकित्सकों ने कोलकाता की प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार एवं हत्या की घटना के खिलाफ शनिवार को कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया और कार्यस्थलों पर स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा की मांग की।
पंजाब और हरियाणा में सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सक कोलकाता की वारदात के विरोध में आहूत 24 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल एवं विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, जिससे शनिवार को दोनों राज्यों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं।
प्रदर्शनकारी चिकित्सकों के अनुसार दोनों राज्यों के अस्पतालों में बाह्य रोगी विभाग की सेवाएं बंद रहीं और वैकल्पिक सर्जरी भी नहीं की गईं, लेकिन आपातकालीन सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं।
चिकित्सकों की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं और कई मरीजों ने दावा किया कि उन्हें परामर्श के लिए अस्पतालों में डॉक्टर नहीं मिले।
भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को ड्यूटी के दौरान स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म एवं हत्या तथा उसके बाद अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के विरोध में शनिवार को सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए गैर-आपातकालीन सेवाएं बंद रखने का देशव्यापी आह्वान किया है।
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने सोमवार को आईएमए प्रतिनिधियों, पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज और संकाय के साथ बैठक बुलाई, जिसमें स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की गई। सिंह ने कहा कि राज्य सरकार डॉक्टरों के साथ खड़ी है और वह उनकी सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करेगी।
इस बीच, चंडीगढ़ में स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में रेजिडेंट डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा। पुराने और नए दोनों तरह के मरीजों के लिए ओपीडी सेवाएं बंद रहीं, लेकिन आपातकालीन और गंभीर देखभाल सेवाएं जारी रहीं।
पीजीआईएमईआर के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डॉ. पेरुगु प्रणीत रेड्डी ने कहा कि संस्थान के संकाय और नर्सिंग स्टाफ भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ का संकाय संघ भी आईएमए द्वारा आहूत हड़ताल के आह्वान का समर्थन कर रहा है।
आईएमए की पंजाब इकाई के सलाहकार नवजोत दहिया ने कहा कि डॉक्टर कोलकाता में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
चिकित्सा पेशेवरों ने कोलकाता की पीड़िता के लिए न्याय और अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर पटियाला, अमृतसर, फरीदकोट और लुधियाना में कई स्थानों पर काली पट्टी पहनकर धरना दिया।
प्रदर्शनकारी चिकित्सकों ने अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए।
पंजाब के होशियारपुर में निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने आईएमए के हड़ताल के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया।
पटियाला में बरनाला से आए एक मरीज के बेटे ने बताया कि वह हृदय रोग से पीड़ित अपने पिता के लिए दवा नहीं ले पाये।
आम आदमी पार्टी के सांसद डॉ. राज कुमार भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। वह आईएमए की होशियारपुर इकाई के सदस्य भी हैं।
हरियाणा के अंबाला में निजी नर्सिंग होम और क्लीनिक हड़ताल पर रहे। आईएमए, अंबाला के सचिव डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि कार्यस्थलों पर चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया है।
भाषा रवि कांत रवि कांत