विद्यार्थियों के सावरकर के चित्र वाली टी-शर्ट पहनने पर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति की, मामला दर्ज
राजकुमार सुरेश
- 15 Aug 2024, 07:49 PM
- Updated: 07:49 PM
सुरेंद्रनगर, 15 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष ऋत्विक मकवाणा समेत कई पार्टी नेताओं ने सुरेंद्रनगर जिले में तिरंगा यात्रा के दौरान एक विद्यालय के बच्चों के हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर के चित्र वाली टी-शर्ट पहनने पर आपत्ति जताई, जिसके बाद कहासुनी हुई एवं फिर प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बुधवार को टी-शर्ट के मुद्दे पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के साथ हुई कहासुनी के बाद, मकवाना और कांग्रेस से संबद्ध सेवा दल के राष्ट्रीय संयोजक लालजी देसाई समेत पांच पार्टी नेताओं पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया, जिनमें भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालना और दुश्मनी को बढ़ावा देना शामिल है।
चोटिला थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी के अनुसार, इन पांच कांग्रेस नेताओं ने टी-शर्ट के मुद्दे पर प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों के साथ दुर्व्यवहार किया, स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया एवं स्कूलकर्मियों को अपना काम करने से रोका। ये नेता पार्टी की वर्तमान ‘न्याय यात्रा’ का हिस्सा थे।
पुलिस उपाधीक्षक वी. एम. राबरी ने बताया कि यह घटना सुरेन्द्रनगर में चोटिला तालुका के सांगणी गांव में उस समय घटी जब सरकारी सांगणी प्राथमिक विद्यालय के छात्र स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे।
सांगणी गांव अहमदाबाद-राजकोट राजमार्ग के समीप है।
राबरी ने बताया कि मकवाना एवं देसाई मोरबी से गांधीनगर के लिए कांग्रेस द्वारा निकाली गयी न्याय यात्रा का हिस्सा थे और जब कांग्रेस की न्याय यात्रा सांगणी गांव से गुजर रही थी, तब (विद्यालय की) तिरंगा यात्रा से उसका सामना हुआ।
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, ‘‘चूंकि छात्रों ने वीर सावरकर की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहन रखी थी, इसलिए मकवाना, देसाई और तीन अन्य कांग्रेस नेताओं ने स्कूलकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया एवं उनसे पूछा कि टी-शर्ट पर उनकी (सावरकर की) तस्वीरें क्यों हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कहासुनी के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य कल्पेश चौहान ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर इन पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’
पुलिस का कहना है कि सुरेंद्रनगर जिले के चोटियाल से पूर्व विधायक मकवाना ने कहासुनी के दौरान विद्यार्थियों से सावरकर के चित्र वाली टीशर्ट उतारने को कहा।
प्राथमिकी के मुताबिक, देसाई ने प्रधानाचार्य से सवाल किया, ‘‘क्या आपको छात्रों को महात्मा गांधी की हत्या की साजिश में शामिल सावरकर की टी-शर्ट पहनाने में शर्म नहीं आती?’’
भाषा राजकुमार