फिल्म ‘होमबाउंड’ को ऑस्कर के लिए चुने जाने पर करीना कपूर, अनिल कपूर और अन्य ने दी बधाई
प्रीति माधव
- 20 Sep 2025, 05:08 PM
- Updated: 05:08 PM
नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे, करीना कपूर खान और अनिल कपूर सहित कई मशहूर हस्तियों ने नीरज घायवान निर्देशित फिल्म ‘‘होमबाउंड’’ के भारत की ओर आधिकारिक तौर पर ऑस्कर के लिए चुने जाने पर फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दीं और इसे ‘‘गर्व का क्षण” बताया।
करण जौहर और अदार पूनावाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है।
वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले अकादमी पुरस्कार की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में फिल्म ‘‘होमबाउंड’’ को शुक्रवार को चुना गया।
अनन्या ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर शुक्रवार को फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए घायवान के निर्देशन की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, ‘‘वाह!! यह अविश्वसनीय है। पूरी टीम को बधाई। सिनेमाघरों में इस खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार है। आप जो भी बनाते हैं वह बहुत अच्छा होता है। आप सभी के लिए बहुत खुश हूं।’’
करीना ने कहा कि वह फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं। करण जौहर को बधाई। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे देखने के लिए मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।"
अनिल ने कपूर ने कहा कि उन्हें इतना गर्व है कि उसे शब्दों में नहीं कहा जा सकता।
उन्होंने कहा, ‘‘इतना गर्व है कि उसे शब्दों में बयां नही किया जा सकता। फिल्म ‘होमबाउंड’ ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है। पूरी टीम और ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा को बधाई। आपका सफर, आपकी प्रतिभा और पर्दे पर आपकी ईमानदारी इस पल को वाकई खास बनाती है।’’
सारा अली खान ने कहा, ‘‘बधाई हो। यह बहुत बड़ी बात है!! फिल्म ‘होमबाउंड’ की पूरी टीम के लिए बहुत खुश हूं।”
शनाया कपूर ने कहा, ‘‘पूरी टीम को बधाई! 26 तारीख का बेसब्री से इंतजार है! यह गर्व और अविश्वसनीय क्षण है।’’
शाहिद कपूर ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए कहा, ‘‘बधाई हो।’’
फिल्म को कान फिल्म महोत्सव में अन सर्टेन रिगार्ड श्रेणी में चुना गया था और हाल ही में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी यह प्रदर्शित की गई थी। ‘होमबाउंड’ को चयन समिति के अध्यक्ष एन. चंद्रा द्वारा ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया।
यह फिल्म पत्रकार बशारत पीर के ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के लेख “टेकिंग अमृत होम” से प्रेरित है, जिसका शीर्षक भी (ए फ्रेंडशिप, ए पैनडेमिक एंड ए डेथ बिसाइड द हाईवे) है।
यह उत्तर भारत के एक छोटे से गांव के दो बचपन के दोस्तों की कहानी है, जिनमें से एक मुसलमान और दूसरा दलित है, जो पुलिस की नौकरी पाने के लिए प्रयासरत हैं, जो उन्हें वह सम्मान दिलाने का वादा करती है, जिससे वे लंबे समय से वंचित हैं।
भाषा प्रीति