‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में फिर साथ नजर आएंगे लक्ष्य और राघव जुयाल
गोला मनीषा वैभव
- 19 Sep 2025, 01:04 PM
- Updated: 01:04 PM
(कोमल पंचमटिया)
मुंबई, 19 सितंबर (भाषा) फिल्म ‘‘किल’’ में एक-दूसरे के दुश्मन बने अभिनेता लक्ष्य और राघव जुयाल अब नेटफ्लिक्स की नयी सीरीज ‘‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’’ में एक साथ नजर आएंगे। दोनों कलाकारों का कहना है कि उनकी आपसी समझ और दोस्ती ही सीरीज में उनके बीच बनी कैमिस्ट्री को और गहरा बनाती है।
साल 2023 में आयी फिल्म ‘‘किल’’ में जुयाल ने एक हिंसक ट्रेन लुटेरे की भूमिका निभाई थी, जिसका सामना छुट्टी पर आए एक कमांडो से होता है। वहीं, इस नयी सीरीज में लक्ष्य एक उभरते हुए युवा अभिनेता का किरदार निभा रहे हैं और जुयाल उनके सबसे अच्छे दोस्त की भूमिका में हैं।
यह अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली सीरीज है, जिसमें आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, करण जौहर, रणवीर सिंह समेत फिल्म उद्योग के कई सितारे अतिथि भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
लक्ष्य के साथ दोबारा काम करने के अनुभव पर जुयाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम एक-दूसरे को समझते हैं, हमारे दोस्त भी एक जैसे हैं। हम पैकेज में आते हैं।’’
लक्ष्य ने बताया कि ‘‘किल’’ की शूटिंग के दौरान ही उनकी ऑफ-स्क्रीन दोस्ती हो गयी थी और इस सीरीज ने उस दोस्ती को पर्दे पर उतारने का मौका दिया।
उन्होंने जुयाल की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘मैं उन्हें समझता हूं। मुझे आमतौर पर लोग समझ नहीं आते क्योंकि वे कुछ कहते हैं और करते कुछ और हैं, लेकिन राघव दिल से बोलते हैं। उनमें साफगोई और ईमानदारी झलकती है।’’
लक्ष्य ने कहा कि एक उभरते अभिनेता का किरदार निभाने के लिए उन्होंने शाहरुख खान से प्रेरणा ली।
उन्होंने कहा, ‘‘इस किरदार के लिए मैंने खुद के अनुभव से भी काफी कुछ सीखा और सर (शाहरुख़ ख़ान) के कई साक्षात्कार देखे। उनसे प्रेरणा ली। जब भी मैं अटक जाता था तो आर्यन (ख़ान) को देखता था क्योंकि बेटा होने के नाते वह मुझे सही दिशा देते थे।’’
राघव जुयाल ने बताया कि उन्होंने इस सीरीज में अपने किरदार को गढ़ने के लिए अपने एक करीबी दोस्त तबेश से प्रेरणा ली।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उसकी आदतें अपनाई हैं क्योंकि उसके जीवन में लिए गए फैसले मेरे किरदार से मेल खाते हैं। जैसे, वह किसी के सामने कुछ भी कह सकता है, किसी भी तरह का ‘जुगाड़’ कर सकता है।”
लक्ष्य और जुयाल दोनों ने फिल्म उद्योग में अपने दम पर पहचान बनायी है और यह साबित किया है कि अगर प्रतिभा हो तो सफलता मिलती ही है।
भाषा गोला मनीषा