नबी का तूफानी अर्धशतक, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 170 रन का लक्ष्य दिया
सुधीर
- 18 Sep 2025, 10:08 PM
- Updated: 10:08 PM
अबु धाबी, 18 सितंबर (भाषा) नुवान तुषारा की तूफानी गेंदबाजी से मुश्किल में घिरे अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी के नाबाद तूफानी अर्धशतक से बृहस्पतिवार को यहां एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट पर 169 रन बनाए।
अफगानिस्तान की टीम एक समय 13वें ओवर में छह विकेट पर 79 रन बनाकर संकट में थी जिसके बाद नबी (60 रन, 22 गेंद, छह छक्के, तीन चौके) ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने नूर अहमद (नाबाद छह) के साथ आठवें विकेट के लिए सिर्फ 18 गेंद में 55 रन की अटूट साझेदारी की जिसमें अधिकांश रन नबी के बल्ले से निकले। कप्तान राशिद खान (24) और इब्राहिम जादरान (24) ने भी उपयोगी पारियां खेली।
नबी ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले 20वें ओवर में स्पिनर दुनिथ वेलालागे पर पांच छक्कों से 32 रन बटोरे।
तुषारा ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट चटकाए। दुष्मंता चमीरा और वेलालागे ने एक-एक विकेट चटकाया लेकिन इस दौरान क्रमश: 50 और 49 रन लुटाए।
अफगानिस्तान की टीम अंतिम दो ओवर में 49 रन जोड़ने में सफल रही।
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन नुवान तुषारा ने टीम को शुरुआती झटके देते हुए उसका स्कोर तीन विकेट पर 40 रन कर दिया।
रहमानुल्लाह गुरबाज (14) ने तुषारा पर चौके से शुरुआत की जबकि सेदिकुल्लाह अटल (18) ने दुष्मंता चमीरा की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा।
गुरबाज हालांकि तुषारा के अगले ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड मैन पर कुसाल परेरा को कैच दे बैठे।
परेरा ने इसी ओवर में करीम जन्नत (01) को भी बोल्ड करके अफगानिस्तान को दोहरा झटका दिया।
सेदिकुल्लाह ने वेलालागे पर चौका जड़ा लेकिन अगले ओवर में तुषारा की गेंद पर बोल्ड हो गए।
अफगानिस्तान ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 45 रन बनाए।
इब्राहिम जादरान (24) और दार्विस रसूली ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया और आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।
सात ओवर से अधिक तक बाउंड्री नहीं लगने का दबाव बल्लेबाजों पर साफ दिख रहा था और इसी दबाव के बीच बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में रसूली ने चमीरा की गेंद पर परेरा को कैच थमा दिया। उन्होंने 16 गेंद में नौ रन बनाए।
अजमतु्ल्लाह उमरजई भी छह रन बनाने के बाद दाशुन शनाका की गेंद को विकेटों पर खेल गए जिससे अफगानिस्तान का स्कोर 12वें ओवर में पांच विकेट पर 71 रन हो गया।
जादरान ने शनाका पर छक्का जड़ा लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर वेलालागे की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर चमीरा के हाथों लपके गए।
राशिद ने आते ही वेलालागे पर चौका जड़ा और फिर शनाका की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 15वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।
नबी पांच रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब चमीरा की गेंद पर वेलालागे ने उनका कैच टपका दिया।
नबी ने जीवनदान का फायदा उठाकर चमीरा पर छक्का जड़ा लेकिन तुषारा ने राशिद को बोल्ड कर दिया।
नबी ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली और 19वें ओवर में चमीरा पर लगातार तीन चौके मारे। उन्होंने अगले ओवर में वेलालागे पर लगातार पांच छक्के जड़े और इस दौरान 20 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
भाषा