पुडुचेरी विधानसभा 45 मिनट बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित
तान्या राखी तान्या पवनेश
- 18 Sep 2025, 06:36 PM
- Updated: 06:36 PM
पुडुचेरी, 18 सितंबर (भाषा) पुडुचेरी विधानसभा का एक दिवसीय सत्र बृहस्पतिवार को केवल 45 मिनट के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।
सदन की कार्यवाही की शुरुआत अध्यक्ष आर. सेल्वम द्वारा पोप फ्रांसिस, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और पुडुचेरी के पूर्व एआईएडीएमके विधायक के. शिवलोकनाथन सहित प्रमुख हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।
सभी सदस्यों ने इन दिवगंत हस्तियों की स्मृति में कुछ मिनट का मौन रखा।
हालांकि, सदन की कार्यवाही कुछ ही देर बाद शोरगुल के कारण बाधित हो गई, क्योंकि विपक्षी द्रमुक और कांग्रेस विधायक अध्यक्ष के आसन के करीब फर्श पर बैठ गए और सत्र को कम से कम 10 दिनों तक चलाने को लेकर प्रदर्शन करने लगे।
विरोध का नेतृत्व करते हुए, विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. शिवा ने कहा कि कई क्षेत्रों में सुरक्षित पेयजल की किल्लत और गरीब मरीजों के लिए बीमा योजना जैसे जनहित के अनेक मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में दुखद स्थिति है कि सरकार कई मुद्दों से बच रही है और सत्र को बहुत कम समय के लिए आयोजित किया जा रहा है।
इससे पहले निर्दलीय सदस्य जी नेहरू उर्फ कुप्पुसामी सदन के बीचोंबीच आ गए और सदस्यों को जनहित के मुद्दे उठाने का मौका न दिए जाने को लेकर कड़ा विरोध जताया। इस दौरान उन्हें मुख्यमंत्री एन रंगासामी की ओर दौड़ते हुए और जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों वाले एक ज्ञापन को सौंपते हुए भी देखा गया।
द्रमुक के सभी छह विधायक, कांग्रेस के दो विधायक और निर्दलीय सदस्य नेहरू विधानसभा सत्र को पर्याप्त दिनों तक चलाने की अपनी मांग को लेकर सदन में फर्श पर बैठ गए।
हालांकि, अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन को बधाई दी और सदस्यों से बार-बार अपनी सीटों पर लौटने और कार्यवाही चलने देने का अनुरोध किया।
सदस्यों ने अपना विरोध जारी रखा तो अध्यक्ष ने उन्हें निष्कासित करने का आदेश दिया।
शोरगुल और प्रदर्शन के बीच सदन की निगरानी एवं सुरक्षा कर्मियों के दल ने डीएमके नेता आर शिवा और एक अन्य डीएमके विधायक आर सेंथिल कुमार को बाहर कर दिया। डीएमके और कांग्रेस के बाकी सभी सदस्य सदन से बाहर चले गए। हालांकि, वे विधानसभा भवन के बाहर सदस्यों की लॉबी में फर्श पर बैठ गए और अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा।
विधानसभा ने मुख्यमंत्री एन. रंगासामी द्वारा प्रस्तुत पुडुचेरी ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस (सेवा वितरण) विधेयक, पुडुचेरी वस्तु एवं सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक, पुडुचेरी नगरपालिका (संशोधन) विधेयक, पुडुचेरी ग्राम और कम्यून पंचायत (संशोधन) विधेयक तथा पुडुचेरी टाउन एंड कंट्री (संशोधन) विधेयक को पारित कर दिया।
हालांकि, विधेयकों को पारित किए जाने के दौरान सभी विपक्षी सदस्य अनुपस्थित थे।
विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत एक प्रस्ताव भी सर्वसम्मित से पारित किया जिसमें हाल ही में 56वीं जीएसटी परिषद के बैठक द्वारा अनुमोदित "ऐतिहासिक" जीएसटी सुधारों का स्वागत किया गया है।
इसके बाद अध्यक्ष ने विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।
भाषा तान्या राखी तान्या