शबाना आजमी के 75वें जन्मदिन पर उर्मिला मातोंडकर, दिव्या दत्ता और तनिष्ठा चटर्जी ने दी शुभकामनाएं
मनीषा माधव
- 18 Sep 2025, 05:54 PM
- Updated: 05:54 PM
नयी दिल्ली, 18 सितम्बर (भाषा) सिनेमा जगत की दिग्गज कलाकार शबाना आजमी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर बृहस्पतिवार को अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, दिव्या दत्ता और तनिष्ठा चटर्जी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
उर्मिला मातोंडकर ने इंस्टाग्राम पर शबाना आजमी के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें साझा कीं, जिनमें से दो तस्वीरें वर्ष 1983 की फिल्म 'मासूम' की थीं, जिसमें उन्होंने आजमी की बेटी की भूमिका निभाई थी।
उन्होंने लिखा, “वर्ष 1983... स्थान जानकी कुटीर। एक नन्हीं, घबराई और उत्साहित मैं शबाना आजमी जी को 'मासूम' के फोटोशूट के लिए पहली बार देखती हूं... और उसके बाद यह एक असाधारण रिश्ता बन गया — प्यार, सम्मान, सीखना, हंसी मजाक, दीवानापन और बहुत कुछ का रिश्ता...।”
उन्होंने आगे लिखा, “जीवन को पूरी तरह से जीने की प्रेरणा देने और अपनी गर्मजोशी से मुझे संजोने के लिए धन्यवाद। आपकी उपस्थिति मेरे जीवन में बेहद मूल्यवान है।”
फिल्म 'चॉक एन डस्टर' में शबाना आजमी की सह-कलाकार रही दिव्या दत्ता ने भी एक भावुक वीडियो साझा किया, जिसमें पृष्ठभूमि में गीत 'दो नैना और एक कहानी' बज रहा है।
उन्होंने लिखा, “आपके लिए मेरा प्यार शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता... जब से मैंने आपको परदे पर देखा, आप मेरी पसंदीदा बन गईं। और जब जिंदगी ने आपको जानने का मौका दिया, मैं आपकी बहुत बड़ी प्रशंसक बन गई।”
उन्होंने कहा, “आप हमेशा मेरी प्रेरणा रही हैं — यहां तक कि आपकी शरारत भी! आपने हमेशा मेरा साथ दिया, हाथ थामे रखा। आप मेरे जीवन में बेहद खास हैं। ढेर सारा प्यार और जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।”
तनिष्ठा चटर्जी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर होली की एक तस्वीर साझा करते हुए शबाना आजमी को बधाई दी और लिखा “जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं।”
पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकीं शबाना आजमी को 'अंकुर', 'निशांत', 'अर्थ', 'खंडहर', 'किस्सा कुर्सी का', 'स्वामी', 'अपने पराये', 'मंडी', ‘मासूम’ 'गॉडमदर' और 'फायर' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है।
पचास वर्षों से अधिक के करियर में शबाना आजमी एक सामाजिक और महिला अधिकार कार्यकर्ता भी रही हैं। उन्हें वर्ष 1998 में पद्मश्री और 2012 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
वह हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'डब्बा कार्टेल' और करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आई थीं।
भाषा मनीषा