गीतांजलि श्री, रामचंद्र गुहा की पुस्तकें ‘क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड्स 2025’ के लिए सूचीबद्ध
नेत्रपाल अविनाश
- 18 Sep 2025, 04:12 PM
- Updated: 04:12 PM
मुंबई, 18 सितंबर (भाषा) इतिहासकार रामचंद्र गुहा की ‘स्पीकिंग विद नेचर’ और शोधार्थी-कार्यकर्ता आनंद तेलतुम्बडे की ‘आइकोनोक्लास्ट’ पुस्तक ‘क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड्स 2025’ के लिए सूचीबद्ध गैर-काल्पनिक पुस्तकों में शामिल हैं। इसके साथ ही इस सूची में पूर्व राजनयिक-लेखक विकास स्वरूप की ‘द गर्ल विद द सेवन लाइव्स’ और उपन्यासकार प्रयाग अकबर की ‘मदर इंडिया’ जैसी काल्पनिक कृतियां भी शामिल हैं।
पुरस्कारों की सूची पांच प्रमुख श्रेणियों में है जिनमें अनुवाद, बच्चों की पुस्तकें, और व्यवसाय एवं प्रबंधन भी शामिल हैं।
अन्य उल्लेखनीय गैर-काल्पनिक पुस्तकों में धीरेन्द्र के. झा की ‘गोलवलकर’, मनु एस. पिल्लई की ‘गॉड्स, गन्स एंड मिशनरीज़’, ज़ारा चौधरी की ‘द लकी ओन्स’ और पुष्पेश पंत की ‘फ्रॉम द किंग्स टेबल टू स्ट्रीट फूड’ शामिल हैं।
कथा साहित्य की सूची में रुचिर जोशी की ‘ग्रेट ईस्टर्न होटल’, अनीशा लालवानी की ‘गर्ल्स हू स्ट्रे’, मधुलिका लिडल की ‘एन अनहोली ड्रॉट’, तथा कावेरी नंबिसन और भाईचंद पटेल की क्रमशः ‘राइजिंग सन्स’ और ‘एक्रॉस द रिवर’ शामिल हैं।
बच्चों की पुस्तकों की श्रेणी में वर्षा शेषन की ‘द वॉल फ्रेंड्स क्लब’, मधुरिमा विद्यार्थी की ‘द स्कूल फॉर बैड गर्ल्स’, पायल कपाड़िया की ‘वोएबेगोन्स वेयरहाउस ऑफ वर्ड्स’ और मल्लिका रविकुमार की ‘565: द ड्रामेटिक स्टोरी ऑफ यूनिफाइंग इंडिया’ शामिल हैं।
अनुवाद श्रेणी में बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका गीतांजलि श्री और अनुवादक डेजी रॉकवेल की पुस्तक ‘आवर सिटी दैट ईयर’ शामिल है। यह मराठी, बांग्ला, मलयालम, हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं से अंग्रेजी में अनुवादित कृतियों के साथ भारत की समृद्ध भाषाई विरासत पर प्रकाश डालती है।
इसी श्रेणी में अन्य पुस्तकों में श्रीकांत बोजेवार की ‘वन एंड थ्री क्वार्टर्स’ (मराठी से विक्रांत पांडे द्वारा अनुवादित); सुदीप्तो पाल की ‘अनलव स्टोरी’ (बांग्ला से अरुणव सिन्हा द्वारा अनुवादित); मानव कौल की ‘ए टेम्पल ऑफ नो गॉड्स’ (हिंदी से सायरी देबनाथ द्वारा अनुवादित); और नानक सिंह की ‘व्हाइट ब्लड’ (पंजाबी से दिलराज सिंह सूरी द्वारा अनुवादित) शामिल हैं।
यह चयन 15 सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा किया गया है, जिसमें प्रशंसित लेखक और पूर्व राजनयिक नवतेज सरना, आउटलुक के प्रबंध संपादक सतीश पद्मनाभन, बच्चों की लेखिका अनीता नायर और पत्रकार मिताली मुखर्जी शामिल हैं।
क्रॉसवर्ड बुकस्टोर्स के मुख्य कार्याधिकारी आकाश गुप्ता ने कहा, ‘‘प्रत्येक पुस्तक प्रेमी के वास्ते यह वर्ष की सर्वश्रेष्ठ पुस्तक के लिए एक निश्चित मार्गदर्शिका है, और हमारा मानना है कि ये प्रभावशाली कृतियां नए विमर्श को जन्म देंगी तथा देश भर के पाठकों को प्रेरित करेंगी।’’
भाषा नेत्रपाल