अंतिम कांस्य पदक के लिए खेलेंगी, ज्योति और राधिका बाहर
नमिता
- 17 Sep 2025, 09:10 PM
- Updated: 09:10 PM
जाग्रेब (क्रोएशिया), 17 सितंबर (भाषा) युवा पहलवान अंतिम पंघाल को बुधवार को यहां विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता लूसिया येपेज गुजमान से हार का सामना करना पड़ा जिससे अब वह कांस्य पदक के लिए खेलेंगी जबकि मनीषा भानवाला (62 किग्रा) रेपेशाज के जरिए पदक की दौड़ में बनी हुई हैं।
हालांकि राधिका (68 किग्रा) और ज्योति बेरीवाल (72 किग्रा) इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पांचवें दिन बाहर हो गईं।
2023 चरण के कांस्य पदक के बाद अपने दूसरे विश्व चैंपियनशिप पदक की तलाश में जुटी युवा अंतिम ने अपने अभियान की शुरुआत आसान जीत के साथ की जब उन्होंने स्पेन की कार्ला जैम सोनेर को मात्र 23 सेकेंड में नॉकआउट कर दिया लेकिन झांग के रूप में उन्हें एक कड़ी प्रतिद्वंद्वी मिली जिसे उन्होंने 9-8 से हरा दिया।
पंघाल ने चीन की जिन झांग के खिलाफ आखिरी क्षणों में ‘टेक-डाउन’ (जमीन पर गिराकर अंक बनाना) करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अंतिम ने दो अंक के साथ झांग को असंतुलित करके ‘डबल-लेग टेक-डाउन’ किया। भारतीय खिलाड़ी ने ‘हेड-लॉक’ मूव के साथ अपनी बढ़त दोगुनी कर दी जिसे उन्होंने टेक-डाउन में बदल दिया।
अंतिम ने इस बढ़त को 6-0 तक पहुंचाया। झांग ने अपने पहले स्कोरिंग मूव से अंतर को 2-6 कर दिया। वह और अधिक नुकसान पहुंचा सकती थी लेकिन सही पकड़ बनाकर दांव नहीं लगा सकी।
दूसरे पीरियड में झांग ने हेड लॉक से अंतिम को काबू में रखा। उन्होंने अंतिम का सीधा पैर पकड़कर अंतर को कम किया और फिर भारतीय खिलाड़ी को मैट पर घुमाकर स्कोर बराबर कर दिया।
झांग ने चित्त करने की कोशिश की लेकिन अंतिम बचने में सफल रहीं। चीन की खिलाड़ी को हालांकि दो अंक मिले जिससे वह 8-6 से आगे हो गईं। अंतिम ने झांग को बाहर धकेलकर अपने खाते में एक और अंक जोड़ा।
जब 20 सेकेंड से भी कम समय शेष था तब अंतिम को एक अच्छे मूव की जरूरत थी और मुकाबला खत्म होने से तीन सेकेंड पहले उन्होंने ऐसा कर दिखाया।
पर अंतिम सेमीफाइनल में पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता इक्वाडोर की गुजमान से 3-5 से हार गईं जिससे वह कांस्य पदक के लिए खेलेंगी।
मनीषा भानवाला को क्वार्टर फाइनल में उत्तर कोरिया की ओक जू किम के खिलाफ 0-8 से हार झेलनी पड़ी। किम फाइनल में पहुंच गईं जिससे मनीषा का रेपेशाज का रास्ता खुल गया।
राधिका (68 किग्रा) और ज्योति (72 किग्रा) आगे नहीं बढ़ पाईं और प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।
भाषा