एईएल के खिलाफ सटीक मानहानिकारक सामग्री नहीं पेश की गई : ठाकुरता के वकील
नोमान नरेश
- 17 Sep 2025, 08:23 PM
- Updated: 08:23 PM
नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत के समक्ष पत्रकार प्रंजॉय गुहा ठाकुरता के वकील ने बुधवार को दलील दी कि अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के खिलाफ उनके द्वारा प्रकाशित की गई सटीक मानहानिकारक सामग्री पेश नहीं की गई।
जिला न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह दीवानी अदालत के छह सितंबर के अंतरिम आदेश के खिलाफ ठाकुरता की अपील पर सुनवाई कर रहे थे जिसमें उन्हें एईएल के खिलाफ कथित रूप से असत्यापित और अपमानजनक सामग्री प्रकाशित या प्रसारित करने से प्रतिबंधित किया गया है।
आदेश में ठाकुरता सहित 10 प्रतिवादियों को निर्धारित अवधि के भीतर वेबसाइटों, व सोशल मीडिया पोस्ट सहित विभिन्न मंचों पर पहले से प्रकाशित विवादास्पद सामग्री को हटाने का भी निर्देश दिया गया था।
ठाकुरता की ओर से अदालत में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिदीप पाइस ने कहा, "वे अंतरिम आदेश का आनंद ले रहे हैं। इससे सभी वेबसाइटों के लिए समस्या पैदा होगी। मैं एक स्वतंत्र पत्रकार हूं। मैं अन्य वेबसाइटों पर भी लेख प्रकाशित करता हूं। उद्धृत लेख 2017 से अगस्त 2025 तक के हैं। यह नहीं बताया गया है कि क्या मानहानिकारक है।"
उन्होंने कहा, “प्रतिबंध आदेश बिना यह बताए पारित कर दिया जाता है कि क्या अपमानजनक है। फिर अदालत एक कदम और आगे बढ़ जाती है और वादी को किसी भी सामग्री को हटवाने की अनुमति दे देती है। यह बहुत ज़्यादा और अनुचित आदेश है। इसमें कोई तर्क या कारण नहीं दिया गया है। इससे सभी वेबसाइटों के लिए समस्याएं खड़ी होंगी।”
वकील ने कहा कि अदालत द्वारा लगाए गए एकपक्षीय प्रतिबंध में यह नहीं बताया गया कि सामग्री का क्या हिस्सा मानहानिकारक है और क्यों है और वह सामग्री वादी को किस तरह नुकसान पहुंचाती है।
उन्होंने दावा किया कि आदेश के बाद, शिकायत में जिन यूआरएल का उल्लेख नहीं किया गया था, उन्हें भी हटाया जा रहा है।
इस बीच, एक अन्य वकील ने अदालत को बताया कि वह रवि नायर, अबीर दासगुप्ता, अयास्कंत दास और आयुष जोशी की ओर से इस मामले में पेश हो रहे हैं, जिन्होंने दीवानी न्यायाधीश के आदेश के खिलाफ एक और अपील दायर की है, जिस पर बृहस्पतिवार को सुनवाई होनी है।
इससे पहले, दीवानी न्यायाधीश ने एईएल द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे की सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया था।
मामले में ठाकुरता, नायर, दासगुप्ता, दास, जोशी, बॉब ब्राउन फाउंडेशन, ड्रीमस्केप नेटवर्क इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, गेटअप लिमिटेड, डोमेन डायरेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड और जॉन डो प्रतिवादी हैं।
भाषा
नोमान