मेस्सी ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर हस्ताक्षर वाली विश्व कप जर्सी भेजी
नमिता मोना
- 17 Sep 2025, 07:07 PM
- Updated: 07:07 PM
नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) भारत दौरे की तैयारी में जुटे अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर 2022 विश्व कप विजेता टीम की हस्ताक्षर की हुई जर्सी भेजी है।
मेस्सी को भारत दौरे पर ला रहे प्रमोटर सतद्रु दत्ता ने बुधवार को पीटीआई को बताया कि इस स्टार फुटबॉल आइकन की विश्व कप जर्सी दो-तीन दिन में प्रधानमंत्री के पास पहुंच जाएगी।
दत्ता ने कहा, ‘‘जब मैं फरवरी में उनसे इस दौरे पर चर्चा करने के लिए मिला था तो मैंने उन्हें बताया था कि प्रधानमंत्री का 75वां जन्मदिन भी आ रहा है और उन्होंने कहा था कि वह प्रधानमंत्री के लिए एक हस्ताक्षर वाली जर्सी भेजेंगे। ’’
दत्ता ने कहा कि वह मेस्सी के भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक की व्यवस्था कराने की भी कोशिश कर रहे हैं। मेस्सी 13 दिसंबर से दौरे पर कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में जाएंगे।
मेस्सी की ‘गोट टूर ऑफ इंडिया 2025’ नाम की इस यात्रा का पहला पड़ाव कोलकाता होगा, जिसके बाद मुंबई और नयी दिल्ली का दौरा होगा।
यह दौरा 15 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात के बाद समाप्त होगा।
अर्जेंटीना के इस महान खिलाड़ी का 2011 के बाद भारत का यह पहला दौरा होगा। वह 2011 में राष्ट्रीय टीम के साथ कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ फीफा मैत्री मैच खेलने के लिए आए थे।
दत्ता ने भारत दौरे के प्रस्ताव के लिए इस साल की शुरु में मेस्सी के पिता से मुलाकात की थी और 28 फरवरी को मेस्सी ने खुद उनसे मुलाकात की थी।
पिछले महीने केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान ने भी पुष्टि की थी कि अर्जेंटीना फुटबॉल टीम अपने स्टार खिलाड़ी मेस्सी के साथ इस साल नवंबर में एक दोस्ताना मैच खेलने के लिए केरल आएगी।
अर्जेंटीना फुटबॉल संघ की घोषणा के बाद अब्दुरहीमान केरल में पत्रकारों से यह बात कही थी। अर्जेंटीना संघ ने घोषणा की थी कि मैनेजर लियोनेल स्कोलोनी के मार्गदर्शन में उनकी राष्ट्रीय टीम अंगोला और केरल में दोस्ताना मैच खेलेगी।
भाषा नमिता