ब्रह्मोत्सव के दौरान उपग्रह के जरिये श्रद्धालुओं की गणना के लिए टीटीडी ने इसरो की मदद ली
सुभाष दिलीप
- 16 Sep 2025, 10:37 PM
- Updated: 10:37 PM
तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 16 सितंबर (भाषा) तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष बी आर नायडू ने मंगलवार को कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) आगामी श्रीवारी सलाकटला ब्रह्मोत्सव के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या की गणना उपग्रह के माध्यम से करेगा।
वार्षिक उत्सव 24 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक तिरुमला में आयोजित किया जाएगा और मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू द्वारा रेशमी वस्त्र भेंट करने तथा पेड्डा शेष वाहनम में भाग लेने की संभावना है।
मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में नायडू ने कहा, ‘‘श्रीवारी सलाकटला ब्रह्मोत्सव के दौरान उपग्रह प्रौद्योगिकी का उपयोग कर श्रद्धालुओं की संख्या की गणना करने के लिए इसरो की सहायता ली जाएगी।’’
नायडू ने कहा कि टीटीडी अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगा रहा है, बच्चों के खो जाने से बचाने के लिए जियो-टैगिंग लागू कर रहा है और ब्रह्मोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है।
उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को मुख्यमंत्री तीर्थयात्री सुविधा परिसर (पीएसी)-5 श्री वेंकटाद्रि निलयम का उद्घाटन करेंगे और 2026 का कैलेंडर और डायरी जारी करेंगे।
टीटीडी ने ब्रह्मोत्सव के दौरान दुनिया भर के श्रद्धालुओं को वाहन सेवा देखने का अवसर देने के लिए व्यापक सजावट और सीधा प्रसारण की योजना बनाई है।
ब्रह्मोत्सव के दौरान दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों, प्रवासी भारतीयों और शिशुओं के साथ माता-पिता के लिए विशेष दर्शन रद्द रहेंगे।
टीटीडी श्रद्धालुओं को प्रतिदिन आठ लाख लड्डू उपलब्ध कराएगा। गरुड़ सेवा दिवस पर, तिरुमला में तीर्थयात्रियों को चार लाख छाछ के पैकेट वितरित करने की व्यवस्था की जा रही है।
मंदिर बोर्ड ने राज्य भर के दलित इलाकों में 1,000 मंदिरों के निर्माण, कर्नाटक के कोलिकोप्पा में एक नए मंदिर और कुछ मंदिरों में विकास कार्यों को मंजूरी दी।
इसने टीटीडी के बारे में झूठा प्रचार करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामलों सहित सख्त कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी।
भाषा सुभाष