आयात शुल्क मूल्य बढाये जाने से सोयाबीन, पाम-पामोलीन तेल मजबूत
राजेश राजेश रमण
- 16 Sep 2025, 07:52 PM
- Updated: 07:52 PM
नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) घरेलू बाजार में मंगलवार को सोयाबीन तथा कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल के दाम मजबूत रहे। वहीं, ऊंचे दाम की वजह से मांग प्रभावित रहने के कारण सरसों तेल-तिलहन के दाम में गिरावट रही। कमजोर कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन तथा बिनौला तेल की कीमतें स्थिर बनी रहीं।
बाजार सूत्रों के अनुसार, सरकार के सोमवार देर रात आयात शुल्क मूल्य में वृद्धि के कारण सोयाबीन, सीपीओ और पामोलीन तेल के दाम में तेजी रही।
मलेशिया एक्सचेंज में छुट्टी है। वहीं शिकॉगो एक्सचेंज में लगभग 1.5 प्रतिशत की मजबूती चल रही है।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात सरकार ने खाद्यतेलों के आयात शुल्क मूल्य में वृद्धि की है। आयात शुल्क मूल्य, सीपीओ का 31 रुपये क्विंटल, सोयाबीन डीगम का 31 रुपये क्विंटल तथा पामोलीन का 67 रुपये क्विंटल बढ़ाया गया है जिससे इन सभी तेलों के दाम में मजबूती दर्ज हुई।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, नये बढ़े हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) वाले सोयाबीन तिलहन का हाजिर दाम एमएसपी से काफी कमजोर रहने के बीच सोयाबीन तिलहन के दाम अपरिवर्तित रहे। इसी प्रकार निर्यात की कमजोर मांग से मूंगफली तेल-तिलहन तथा कम कारोबारी पूछताछ के बीच बिनौला तेल भी स्थिर बने रहे।
सूत्रों ने कहा कि तेल-तिलहन बाजार, एक अजीब विरोधाभास से लंबे समय से जूझ रहा है जिसे हल किये बगैर तेल-तिलहन उत्पादन बढ़ाने की बात सोचना भी असंभव है। एक ओर तो सरकार हर साल विभिन्न तिलहनों के लिए एमएसपी को बढाती है और दूसरी ओर उसकी कोशिश होती है कि इनके खाद्यतेलों के दाम पर ‘ब्रेक’ लगा रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,225-7,250 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 5,575-5,950 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,180-2,480 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,580-2,680 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,580-2,715 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,850 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,950 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,725 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,625 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,500-4,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,200-4,300 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश