राजस्थान: पानी की समस्या से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद युवक पर हमला
मनीषा संतोष
- 16 Sep 2025, 04:18 PM
- Updated: 04:18 PM
जयपुर, 16 सितंबर (भाषा) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन इलाके में कुछ लोगों ने 20 साल के एक युवक पर हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि युवक पर हमला पेयजल की समस्या उठाने पर किया गया है। पार्टी ने से इसे लोकतंत्र पर हमला बताया।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि पानी की समस्या पर भाजपा विधायक को वादा याद दिलाने पर युवक को बर्बरतापूर्वक पीटा गया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘कपासन में पानी की समस्या पर भाजपा विधायक को वादा याद दिलाने पर एक युवक को बर्बरतापूर्वक पीटा गया, 6-7 बदमाशों द्वारा उसके दोनों पैर तोड़ दिए गए।’’
जूली के अनुसार,‘‘यह सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि प्रदेश में बन रही भयावह परंपरा का प्रतीक है। यह एक युवक पर हमला नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आवाज पर हमला है। आज आमजन जैसे ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं, सत्ता के संरक्षक उन पर अत्याचार करवाते हैं और फिर दबाव बनाकर सत्ता के पक्ष में बोलने के लिए मजबूर करते हैं।’’
उन्होंने कहा,‘‘भाजपा राज में राजस्थान में न समस्याओं का समाधान हो रहा है और न ही न्याय मिल रहा है, गरीब, शोषित, वंचित और आमजन का लगातार दमन और उत्पीड़न किया जा रहा है।’’
पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक की पहचान सूरजमल माली के रूप में हुई है जो सिंहपुर की एक फैक्टरी में काम करता है और कल शाम अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था।
पुलिस ने कहा कि निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के कांकरिया और गोराजी गांव के बीच स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने सूरजमल को रोक लिया।
कपासन के पुलिस उपाधीक्षक हरजी लाल यादव ने कहा, ‘‘कुछ लोग गाड़ी से उतरे और उस पर लाठियों और सरियों से हमला कर दिया। उसके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं। हमले के बाद हमलावर मौके से भाग गए।’’
स्थानीय लोगों ने सूरजमल को कपासन अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ और फिर उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
यादव ने कहा कि मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
पुलिस ने कहा कि पीड़ित का बयान दर्ज करने के बाद ही घटना के सही कारण का पता चलेगा।
प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि सूरजमल ने हाल ही में कपासन के राजेश्वर सरोवर में पानी भरने की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किए थे, जो काफी वायरल हुए थे।
भाषा पृथ्वी
मनीषा