भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के लिए तैयार, लेकिन सिख जत्थे को इजाजत नहीं: पंजाब के मुख्यमंत्री
यासिर माधव
- 15 Sep 2025, 10:35 PM
- Updated: 10:35 PM
चंडीगढ़, 15 सितंबर (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप टी-20 क्रिकेट मैच को मंजूरी देने लेकिन पड़ोसी देश में सिख जत्था भेजने की अनुमति नहीं देने के लिए सोमवार को केंद्र सरकार की आलोचना की।
दुबई में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों टीम के बीच यह पहली बार मुकाबला हुआ।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे तथा इसके बाद भारत ने सीमा पार आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य हमले किए थे।
यह मैच बहस का मुद्दा बन गया और राजनीतिक दलों, नेताओं तथा पहलगाम हमले में मारे गए पीड़ितों के परिजनों ने इस नृशंस आतंकवादी कृत्य के सीमा के उस पार संबंधों के कारण संघर्ष का बहिष्कार करने की मांग की।
मान ने करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की भी मांग की जो श्रद्धालुओं को पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक दरबार साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने का मार्ग प्रदान करता है।
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था और सात मई से यह गलियारा बंद है।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मान ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के ‘प्रकाश पर्व’ (जयंती) समारोह के लिए नवंबर में सिख ‘जत्थे’ (तीर्थयात्रियों के समूह) को पाकिस्तान भेजने की अनुमति देने से इनकार करने के केंद्र के कदम का उल्लेख किया।
सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह अनुमति नहीं दी गई।
गुरु नानक देव का जन्मस्थान ननकाना साहिब और उनका अंतिम विश्राम स्थल करतारपुर में हैं जो दोनों स्थान ही पाकिस्तान में स्थित हैं।
मान ने पूछा, ‘‘अगर क्रिकेट मैच खेला जा सकता है तो तीर्थयात्रियों का क्या दोष है कि वे ननकाना साहिब या करतारपुर साहिब नहीं जा सकते? क्या सब कुछ केंद्र की इच्छा के अनुसार होगा?’’
मान ने यह भी दावा किया कि पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ के मद्देनजर केंद्र द्वारा 1,600 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा किए जाने के बावजूद अब तक एक भी पैसा जारी नहीं किया गया।
मुख्यमंत्री ने पहलगाम हमले के बाद भारत में दिलजीत दोसांझ अभिनीत पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ पर प्रतिबंध का भी उल्लेख किया। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर ने काम किया था।
अमित शाह के बेटे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए मान ने दावा किया, ‘‘यहां तक कि प्रधानमंत्री ने भी कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते... जब वे किसी फिल्म पर प्रतिबंध लगाते हैं तो निर्माता और अभिनेताओं को नुकसान होता है। लेकिन कल क्रिकेट मैच इसलिए खेला गया क्योंकि इसके निर्माता ‘बड़े साहब’ के बेटे हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।’’
भाषा यासिर