दिल्ली बीएमडब्ल्यू दुर्घटना: आप और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू
राखी नोमान
- 15 Sep 2025, 09:48 PM
- Updated: 09:48 PM
नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के समीप एक बीएमडब्ल्यू कार के एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारने की घटना में वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत के बाद आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है।
दोनों पार्टियां शहर में आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली और सड़क सुरक्षा को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं।
वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव नवजोत सिंह (52) की रविवार दोपहर हुई दुर्घटना में मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आयी हैं।
हादसे के वक्त हरि नगर निवासी पति-पत्नी बंगला साहिब गुरुद्वारे से घर लौट रहे थे। इस दौरान एक बीएमडब्ल्यू ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को प्रेस वार्ता में केंद्र और दिल्ली सरकार पर ‘‘प्रशासनिक लापरवाही’’ का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘हादसे के बाद कई लोग वहां खड़े होकर वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने मदद नहीं की। एक पिकअप वैन चला रहे मुस्लिम युवक ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। अधिकारी को अस्पताल पहुंने पर मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं।’’
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि कोई भी सरकारी एम्बुलेंस या पुलिस पीसीआर तुरंत घटनास्थल पर नहीं पहुंची और दंपति को पास के अस्पताल के बजाय 22 किलोमीटर दूर एक अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने इस घटना को दिल्ली सरकार की ‘फरिश्ते योजना’ को समाप्त करने से भी जोड़ा, जिसके तहत दिल्ली सरकार दुर्घटना पीड़ितों के निजी अस्पताल में इलाज का खर्च वहन करती थी।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार ने 'फरिश्ते योजना' खत्म कर दी, जिसके कारण अब सड़क हादसों में पीड़ितों की जान खतरे में है।’’
हालांकि, भाजपा के दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इन आरोपों को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘सौरभ भारद्वाज बिना तथ्य जांचे सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाला बीएमडब्ल्यू चालक ही था, न कि कोई राहगीर या पुलिस। इस घटना का 'फरिश्ते योजना' से कोई संबंध नहीं है। यह योजना 2023 में अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा अस्पतालों के बिलों का भुगतान नहीं करने के कारण बंद हो गई थी।’’
इस हादसे ने दिल्ली में सड़क सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को लेकर बहस को फिर से तेज कर दिया है।
पुलिस ने इस सिलसिले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, बीएमडब्ल्यू कार कथित तौर पर गुड़गांव के एक दंपति की है, जो चमड़ा निर्माण व्यवसाय से जुड़े हैं। हादसे के दौरान कार महिला चला रही थी।
भाषा
राखी