मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल में गिरावट, सोयाबीन तेल-तिलहन में सुधार
राजेश राजेश अजय
- 15 Sep 2025, 08:03 PM
- Updated: 08:03 PM
नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) घरेलू बाजार में सोमवार को निर्यात की कमजोर मांग से मूंगफली तेल-तिलहन तथा कमजोर कामकाज के बीच बिनौला तेल कीमतें गिरावट के साथ बंद हुई, जबकि साधारण त्योहारी मांग के बीच नये लागू न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे दाम पर बिक रहे सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम में मामूली सुधार दर्ज हुआ। ऊंचे भाव पर कमजोर लिवाली के बीच सरसों तेल-तिलहन, मलेशिया एक्सचेंज में छुट्टी रहने के बीच कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं।
शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार है। वहीं मलेशिया एक्सचेंज में छुट्टी है।
बाजार सूत्रों के अनुसार, सोयाबीन की नई फसल का एमएसपी 5,328 रुपये क्विंटल है और किसान इसे खुली मंडियों में 4,200-4,300 रुपये क्विंटल के हाजिर दाम पर बेच रहे हैं। इस बीच मामूली त्योहारी मांग होने से कीमतों में थोड़ा-बहुत सुधार आया है लेकिन हाजिर भाव अभी भी एमएसपी से काफी नीचे है।
सूत्रों ने कहा कि अगर सरकार तेल-तिलहन मामले में आत्मनिर्भरता के लिए गंभीर है तो इस प्रश्न को हल करना बेहद जरूरी है कि बिनौला खल के दाम टूटे होने के बाद भी दूध के दाम बेतहाशा क्यों बढ़ रहे हैं? इस गुत्थी को सुलझाने की जिम्मेदारी कौन लेगा? संगठनों द्वारा आयात-निर्यात के आंकड़े जारी करने के अलावा तेल-तिलहन कारोबार के खराब होते हालात की जमीनी हकीकत को भी सामने लाने और सरकार से उन समस्याओं को दूर करवाने की जिम्मेदारी आखिर किसकी होगी? ऐसे हालात पिछले लगभग 30 वर्षो से कायम हैं और देश निरंतर आयात पर निर्भर होता जा रहा है।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,250-7,275 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 5,575-5,950 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,180-2,480 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,590-2,690 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,590-2,725 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,675 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,275 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,475 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,825 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,950 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,600 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,500-4,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,200-4,300 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश