भारत, यूरोपीय संघ संतुलित एफटीए को अंतिम रूप देने के लिए गंभीरता से काम कर रहे: गोयल
योगेश रमण
- 12 Sep 2025, 08:58 PM
- Updated: 08:58 PM
(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत और यूरोपीय संघ एक व्यापक एवं संतुलित मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं। इससे दोनों पक्षों के कारोबारियों और उपभोक्ताओं को लाभ होगा।
वाहन कल-पुर्जा विनिर्माताओं के संगठन (एक्मा) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह का समझौता एकतरफा व्यवस्था नहीं हो सकता, क्योंकि हर बातचीत में निष्पक्षता और संतुलन सुनिश्चित करने के लिए कुछ हद तक लेन-देन शामिल होता है।
गोयल ने कहा, ‘‘इस प्रस्तावित समझौते को लेकर मेरी यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त मारोस सेफचोविच के साथ घंटों तक जोरदार बहस और चर्चा हुई। लेकिन मैं आपको बता सकता हूं, वो एक बहुत ही सख्त सौदेबाज हैं, उनके सामने कोई बात मनवा पाना वाकई बहुत मुश्किल है।’’
भारत और यूरोपीय संघ के बीच समझौते को लेकर 13वें दौर की बातचीत दिल्ली में हो रही है।
यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविच और यूरोपीय आयोग के कृषि आयुक्त क्रिस्टोफ हैनसेन इस बातचीत की प्रगति की समीक्षा के लिए मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करने भारत आए हैं।
दोनों पक्षों का लक्ष्य है कि इस समझौते को दिसंबर तक अंतिम रूप दे दिया जाए।
मंत्री ने आगे कहा कि यह भी महत्वपूर्ण है कि एक आदर्श समझौते की तलाश को प्रगति की राह में बाधा नहीं बनने देना चाहिए और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बातचीत जिस दिशा में आगे बढ़ रही है, वह बहुत ही सकारात्मक है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से काफी संभावनाएं खुलेंगी तथा इससे व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और गहन आर्थिक भागीदारी के अवसर खुलेंगे।
गोयल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वाहन कलपुर्जा क्षेत्र जैसे उद्योग को भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी के तहत तैयार किए जा रहे प्रावधान आकर्षक और संभावनाओं से भरपूर लगेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘यह समझौता भारतीय विनिर्माताओं के लिए अपने यूरोपीय समकक्षों और दुनिया के अन्य हिस्सों की कंपनियों के साथ साझेदारी करने के नए रास्ते खोलेगा, जिससे संयुक्त उद्यमों, प्रौद्योगिकी साझेदारियों और सहयोगात्मक नवाचार को प्रोत्साहन मिलेगा।’’
गोयल ने कहा कि भारत लागत प्रतिस्पर्धा के मामले में महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करता है चाहे वह डिजाइन, विकास या अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में हो।
उन्होंने कहा कि ऐसी साझेदारियां लागत कम करने, उत्पादकता बढ़ाने, भारतीय युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने और भारत को उच्च गुणवत्ता वाले वाहन कलपुर्जा विनिर्माण के लिए एक अग्रणी केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद करेंगी।
गोयल ने यह भी बताया कि भारत का लक्ष्य प्रति हजार लोगों पर 34 कारों की वर्तमान दर को काफी हद तक बढ़ाया जाए, जिससे वाहन कलपुर्जा क्षेत्र के लिए वैश्विक स्तर पर विस्तार के नए अवसर पैदा होंगे।
इसी सत्र में सेफकोविच ने कहा कि हालांकि अतीत में भी मुक्त व्यापार समझौता पर बातचीत करने का प्रयास किया गया था, लेकिन पहले कभी भी यह प्रक्रिया इतनी गंभीरता, आपसी विश्वास और साझा महत्वाकांक्षा के स्तर तक नहीं पहुंची थी।
यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन द्वारा पहले की गई प्रतिबद्धता के अनुरूप, इस साल के अंत तक बातचीत को अंतिम रूप देने के लिए अधिकतम प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष एक ऐसा आर्थिक रूप से सार्थक पैकेज तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं जो विनिर्माताओं, निर्यातकों और उपभोक्ताओं के हितों को समान रूप से संतुलित करे।
सेफकोविच ने इस बात पर जोर दिया कि उनका उद्देश्य एक सही मायने में फायदेमंद समझौता करना है जो न केवल सामानों और सेवाओं के आदान-प्रदान को आसान बनाए, बल्कि निवेश, नवाचार, टिकाऊ प्रथाओं और दोनों क्षेत्रों के बीच गहरे सहयोग को भी बढ़ावा दे।
भाषा योगेश