सोयाबीन तिलहन स्थिर, अन्य सभी तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट
राजेश राजेश रमण
- 10 Sep 2025, 09:23 PM
- Updated: 09:23 PM
नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) घरेलू बाजार में बुधवार को सोयाबीन तिलहन को छोड़कर बाकी सभी तेल-तिलहनों के दाम गिरावट के साथ बंद हुए।
मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट है जबकि शिकागो एक्सचेंज में घट-बढ़ है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन तिलहन के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे हैं। किसान इससे और नीचे दाम पर जाने को राजी नहीं हैं जिसकी वजह से सोयाबीन तिलहन के दाम अपरिवर्तित बने रहे।
सूत्रों ने कहा कि सभी खाद्यतेलों की हल्की फुल्की मांग जरूर है। मगर देखा ये जा रहा है कि विदेशों में खाद्यतेलों के उत्पादन की भरमार होने तथा तेल भंडारण की जगह ना होने के बावजूद वे अपने खाद्यतेल के ऊंचे दाम लगाते हैं। दूसरी ओर, भारत जैसे जिस देश में खाद्यतेलों की भारी कमी है, वहां के आयातक लागत से कम दाम पर बेच रहे हैं। यह एक विचित्र स्थिति है और इस विसंगति को दूर करने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि केवल सरकार द्वारा इच्छा भर व्यक्त करने से तेल-तिलहन का उत्पादन नहीं बढ़ेगा बल्कि इसके लिए बाजार की स्थितियों को संभालने और देशी तेल-तिलहन का बाजार बनाने की आवश्यकता है। इस दिशा में एक ठोस नीति बनाने की जरुरत है।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,200-7,225 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 5,625-6,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,200-2,500 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,575-2,675 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,575-2,710 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,700 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,600-4,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,300-4,400 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश