प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को मिजोरम की पहली राजधानी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
सुरभि पवनेश
- 10 Sep 2025, 09:18 PM
- Updated: 09:18 PM
नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मिजोरम की पहली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन आइजोल के सायरंग स्टेशन को दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से जोड़ेगी। इसकी साप्ताहिक सेवाएं 19 सितंबर से शुरू होंगी। इस संबंध में जारी एक आधिकारिक अधिसूचना से यह जानकारी मिली।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और मिजोरम के बीच सीधा संपर्क प्रदान करने वाली यह ट्रेन 57.81 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से 43 घंटे 25 मिनट में 2,510 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
ट्रेन का उद्घाटन दिवस कार्यक्रम इसकी नियमित सेवा से अलग है। ट्रेन कहां कहा रुकेगी, डिब्बों की संख्या और अन्य विवरण समान रहेंगे।
अनुमान है कि उद्घाटन के दिन 13 सितंबर को 20 डिब्बों वाली यह ट्रेन सुबह 10 बजे सायरंग स्टेशन से चलेगी और सोमवार सुबह साढ़े सात बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। सायरंग स्टेशन मिजोरम की राजधानी आइजोल से 22 किलोमीटर दूर है।
अधिसूचना के अनुसार, ‘‘ट्रेन संख्या 20597 के रूप में अधिसूचित इस ट्रेन की नियमित सेवाएं 19 सितंबर से शाम साढ़े चार बजे सैरांग से शुरू होंगी।’’
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ट्रेन 21 सितंबर को सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी। अपनी वापसी की यात्रा पर यह उसी दिन (21 सितंबर) शाम सात बजकर 50 मिनट पर आनंद विहार से ट्रेन संख्या 20598 के रूप में चलेगी और मंगलवार (23 सितंबर) को अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर सैरांग पहुंचेगी।’’
यह ट्रेन सायरंग और आनंद विहार को छोड़कर 21 स्टेशनों पर रुकेगी। प्रमुख ठहरावों में गुवाहाटी, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, भागलपुर, पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर शामिल हैं।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बइरबी से गुवाहाटी तक एक डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा क्योंकि बइरबी से सायरंग तक नयी लाइन का अभी विद्युतीकरण होना बाकी है। गुवाहाटी में डीजल इंजन की जगह एक इलेक्ट्रिक इंजन लगाया जाएगा और यह ट्रेन को आनंद विहार तक खींचेगा।’’
सायरंग-आनंद विहार साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस के अलावा प्रधानमंत्री मोदी दो और ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे - सायरंग-गुवाहाटी के बीच एक दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन तथा सायरंग और कोलकाता के बीच साप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन।
भाषा
सुरभि