अपराह्न 2.30 बजे के मुख्य समाचार
सुमित मनीषा
- 09 Sep 2025, 02:40 PM
- Updated: 02:40 PM
नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से मंगलवार को अपराह्न दो बज कर तीस मिनट तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि26 उपराष्ट्रपति तीसरीलीड चुनाव
उप राष्ट्रपति चुनाव: मोदी, शाह, सोनिया, राहुल और कई सांसदों ने किया मतदान
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विभिन्न दलों के कई अन्य सांसदों ने देश के नए उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान किया।
वि17 नेपाल ओली इस्तीफा
नेपाल के प्रधानमी ओली ने इस्तीफा दिया
काठमांडू, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने देश में जारी सरकार विरोधी जबर्दस्त प्रदर्शनों के मद्देनजर मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
दि16 मंत्रालय भारत नेपाल
नेपाल के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा भारत: विदेश मंत्रालय
नयी दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत, नेपाल में विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कई नौजवानों की मौत से बेहद दुखी है और उसे उम्मीद है कि शांतिपूर्ण तरीके से मुद्दों का समाधान हो जाएगा।
प्रादे29 पंजाब बाढ़ मोदी
केंद्र प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है : प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब, हिमाचल का दौरा शुरू करते हुए कहा
चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा शुरू करते हुए कहा कि भारत सरकार प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
दि27 दिल्ली लीड बम धमकी कॉलेज
दिल्ली : मुख्यमंत्री सचिवालय और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी
नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री सचिवालय और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) को निशाना बनाकर भेजे गए बम की धमकी भरे ईमेल के बाद मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कड़ी कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रादे39 पटना गुरुद्वारा बम
बिहार : पटना साहिब गुरुद्वारे में बम की धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई
पटना, पटना साहिब गुरुद्वारे में बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्रादे46 उप्र मोदी यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी 11 सितंबर को वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ करेंगे वार्ता
वाराणसी (उप्र): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 11 सितंबर को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे के दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
प्रादे8 कश्मीर मुठभेड़
कुलगाम में मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी, अब तक दो आतंकवादी ढेर और दो जवान शहीद
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही।
दि20 दिल्ली अदालत ऐश्वर्या राय
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का दिल्ली उच्च न्यायालय से प्रचार और व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा का आग्रह
नयी दिल्ली: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से उनके व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा करने और लोगों को अनधिकृत रूप से उनके नाम, तस्वीरों और एआई निर्मित अश्लील सामग्री का उपयोग करने से रोकने का आग्रह किया।
दि4 उपराष्ट्रपति चुनाव कांग्रेस धनखड़
धनखड़ ने 50 दिनों से चुप्पी साध रखी है, देश को उनके मुखर होने का इंतजार: कांग्रेस
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के बीच मंगलवार को कहा कि जगदीप धनखड़ ने पिछले 50 दिनों से बड़े ही असामान्य ढंग से चुप्पी साध रखी है और अब देश को उनके मुखर होने का इंतजार है।
दि22 न्यायालय मंजूरी विधेयक
राष्ट्रपति- राज्यपाल नाममात्र के प्रमुख, मंत्रिपरिषद की सलाह से बंधे: कर्नाटक ने न्यायालय में कहा
नयी दिल्ली: कांग्रेस नीत कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत राष्ट्रपति और राज्यपाल केवल नाममात्र के प्रमुख हैं और वे केंद्र तथा राज्य दोनों में मंत्रिपरिषद की सहायता और सलाह पर कार्य करने के लिए बाध्य हैं।
प्रादे42 ओडिशा नेपाल महोत्सव
नेपाल में हालात को देखते हुए 'काठमांडू कलिंग साहित्य महोत्सव' स्थगित
भुवनेश्वर: नेपाल की राजधानी काठमांडू में मौजूदा हालात को देखते हुए 'चौथा काठमांडू कलिंग साहित्य महोत्सव' स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दि19 रक्षा सेना प्रमुख
जमीन पर मजबूती ही जीत की कुंजी रहेगी : सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी
नयी दिल्ली, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को किसी भी युद्धक्षेत्र में थल सेना की प्रधानता पर प्रकाश डाला और कहा कि भारत के संदर्भ में जमीन पर मजबूत पकड़ जीत की कुंजी रहेगी।
वि11 नेपाल लीड प्रदर्शन
नेपाल में विरोध प्रदर्शन जारी, प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे की मांग, कई नेताओं के आवास में तोड़फोड़
काठमांडू: नेपाल में मंगलवार को दूसरे दिन भी छात्रों के नेतृत्व में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन जारी रहे। प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक रूप से एकत्र होने पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग की और कई नेताओं के आवासों में तोड़फोड़ की।
वि7 अमेरिका नवारो भारत
ब्रिक्स देश ‘एक-दूसरे से नफरत’, अमेरिका के साथ व्यापार में ‘पिशाचों’ जैसा बर्ताव करते हैं : नवारो
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने कहा कि ‘ब्रिक्स’ गठबंधन लंबे समय तक नहीं टिकेगा, क्योंकि इसके सदस्य देश ‘‘एक-दूसरे से नफरत करते हैं।’’
अर्थ5 शेयर खुला
वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में उछाल
मुंबई: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त हुई।
खेल5 खेल शुभमन सिमरनजीत
सिमरनजीत सिंह : 12 वर्ष के शुभमन को गेंदबाजी करने वाला अब उनके खिलाफ खेलेगा
दुबई: ‘‘ मैं शुभमन को तब से जानता हूं, जब वह बच्चा था लेकिन पता नहीं उसे मैं याद हूं या नहीं ’’, यह कहना है संयुक्त अरब अमीरात के बायें हाथ के स्पिनर सिमरनजीत सिंह का।
भाषा
सुमित