वायदा बाजार में सोना और चांदी रिकॉर्ड उच्चस्तर पर
राजेश राजेश अजय
- 08 Sep 2025, 08:12 PM
- Updated: 08:12 PM
नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) कमजोर अमेरिकी श्रम आंकड़ों और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के मद्देनजर वैश्विक बाजारों में तेजी के कारण सोमवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई और ये रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में, अक्टूबर डिलिवरी वाले सोने का वायदा भाव 452 रुपये या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 1,08,180 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, दिसंबर अनुबंध 370 रुपये या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 1.09 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया।
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘पिछले हफ्ते कमजोर गैर-कृषि पेरोल आंकड़ों से आगामी नीतिगत बैठक में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें मजबूत होने के बाद, एमसीएक्स में सोने ने सकारात्मक संकेत देते हुए बढ़त के साथ 1,08,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू लिया। शुल्क अनिश्चितताओं और ब्याज दरों में कटौती की मजबूत उम्मीदों से कीमती धातुओं की कीमतों को मजबूत समर्थन मिल रहा है।’’
चांदी वायदा में भी जोरदार वापसी हुई। शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद, एमसीएक्स में दिसंबर अनुबंध की कीमत 1,703 रुपये या 1.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,26,400 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गई।
त्रिवेदी ने कहा कि इस हफ्ते, निवेशक उत्पादक मूल्य सूचकांक और मुख्य उपभोक्ता मूल्य सूचकांक रिपोर्टों सहित अमेरिकी व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर कड़ी नज़र रखेंगे, जो सर्राफा कीमतों के रुझान और अस्थिरता को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
हालांकि, हाजिर बाजार में मुनाफावसूली से सर्राफा कीमतों पर दबाव देखने को मिला। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर से गिरकर 200 रुपये की गिरावट के साथ 1,07,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 1,06,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गई। दिल्ली में चांदी भी बिकवाली के दबाव में 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 1,26,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई।
भाषा राजेश राजेश