ओडिशा: व्यासनगर नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी को पार्षदों ने बंदी बनाया
योगेश मनीषा
- 08 Jul 2025, 01:55 PM
- Updated: 01:55 PM
जाजपुर, आठ जुलाई (भाषा) ओडिशा के जाजपुर जिले में व्यासनगर नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी को 26 जून को कुछ स्थानीय पार्षदों ने उनके कार्यालय में कथित तौर पर बंदी बना लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह घटना तब प्रकाश में आई जब व्यासनगर नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी ने रविवार को जाजपुर के जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रदीप कुमार पाढ़ी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार नगर पालिका के प्रभारी अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर पालिका के कुछ पार्षद 26 जून की दोपहर को उनके आधिकारिक कक्ष में घुस आए और उन्हें आठ घंटे तक बंदी बनाए रखा।
शिकायत में कहा गया है कि पार्षदों ने अधिकारी को कुछ फाइलों पर जबरन हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
शिकायत के मुताबिक पार्षदों ने अधिकारी को नियमित दवाइयां भी नहीं लेने दीं।
संबंधित कार्यकारी अधिकारी अपने उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना देने के बाद 27 जून से छुट्टी पर हैं।
पुलिस ने बताया कि इस बारे में संबंधित कार्यकारी अधिकारी या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा स्थानीय पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
जाजपुर की जिलाधिकारी पी अन्वेषा रेड्डी ने कहा कि उन्हें इस संबंध में रविवार को शिकायत मिली थी।
उन्होंने बताया, "शिकायत मिलने के बाद मैंने तुरंत दो वरिष्ठ अधिकारियों.. कलिंग नगर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) सपन कुमार नंदा और जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बेहुरिया को घटना की जांच के आदेश दिए।’’
जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
इस बीच, जाजपुर जिला ओडिशा राजस्व सेवा (ओआरएस) अधिकारी संघ ने धमकी दी है कि अगर दोषी पार्षदों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे। संघ ने घटना की निंदा की है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
संघ की जाजपुर जिला इकाई के अध्यक्ष के बी दास ने एक बयान में कहा कि संघ ने आवश्यक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दे दी है। उन्होंने हमें 24 घंटे में कार्रवाई करने का वादा किया है।
उन्होंने कहा, "अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो हमें वैकल्पिक तरीके अपनाने होंगे।"
भाषा योगेश