हिरासत में लिए गए फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति दुतेर्ते ने अपने गृह नगर में मेयर पद का चुनाव जीता
माधव
- 13 May 2025, 05:19 PM
- Updated: 05:19 PM
मनीला, 13 मई (एपी) फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने अपने गृह नगर दावाओ में मेयर पद के लिए हुए चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज की है। मंगलवार को जारी आधिकारिक नतीजों के मुताबिक, मेयर चुनाव में दुतेर्ते ने 6.60 लाख से अधिक वोट हासिल किए, जो उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी से लगभग आठ गुना ज्यादा है।
दुतेर्ते ने यह जीत ऐसे समय में दर्ज की है, जब मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने उन्हें हिरासत में लिया है।
नतीजों की घोषणा के बाद पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों ने ‘दुतेर्ते, दुतेर्ते’ के नारे लगाए।
चुनाव में दावाओ के निवर्तमान मेयर और दुतेर्ते के छोटे बेटे सेबास्टियन शहर के उप मेयर चुने गए। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति के बड़े बेटे पाउलो एक बार फिर प्रतिनिधि सभा के सदस्य निर्वाचित हुए, जबकि उनके दो पोतों ने भी स्थानीय चुनावों में जीत दर्ज की। इन नतीजों को फिलीपीन में दुतेर्ते परिवार के राजनीतिक दबदबे के बरकरार होने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
दुतेर्ते की छोटी बेटी वेरोनिका ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, “दावाओ में दुतेर्ते की भारी जीत।”
मतगणना के शुरुआती रुझानों में दुतेर्ते परिवार के समर्थन वाले कम से कम पांच उम्मीदवार सीनेट की 12 सीटों के लिए हुए चुनाव में बढ़त बनाते नजर आ रहे हैं। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में दुतेर्ते परिवार के समर्थन वाले महज दो प्रत्याशियों की जीत की संभावना जताई गई थी।
इन नतीजों को दुतेर्ते की बेटी, उपराष्ट्रपति सारा दुतेर्ते के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है, जिनके खिलाफ सार्वजनिक धन के कथित दुरुपयोग और राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर, उनकी पत्नी और सदन के अध्यक्ष की हत्या की साजिश रचने जैसे आरोपों को लेकर जुलाई में सीनेट में महाभियोग का मुकदमा चलाया जाना है।
सारा को 2028 में राष्ट्रपति पद की दौड़ में एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जाता है। हालांकि, अगर सीनेट उन्हें दोषी ठहराती है, तो वह उपराष्ट्रपति पद गंवा देंगी और सार्वजनिक पद संभालने के वास्ते हमेशा के लिए अयोग्य ठहरा दी जाएंगी। आरोपों से बरी होने के लिए उन्हें 24 सीनेटर में से कम से कम नौ के वोट हासिल करना जरूरी है।
सीनेट के लिए हुए चुनाव के नतीजे हफ्ते भर में स्पष्ट हो जाएंगे।
एपी पारुल