पंजाब पुलिस ने तुर्किये में रह रहे तस्कर से जुड़े मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया
योगेश नेत्रपाल
- 13 May 2025, 12:36 AM
- Updated: 12:36 AM
चंडीगढ़, 12 मई (भाषा) पंजाब पुलिस ने तुर्किये में रह रहे एक तस्कर से जुड़े मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी और हवाला गिरोह पर एक बड़ी कार्रवाई में, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने तुर्किये में रह रहे तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर से जुड़े एक मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और उसके तीन सदस्यों गुरदीप सिंह उर्फ साब, प्रदीप शर्मा और मनी शर्मा को गिरफ्तार किया है।’’
यादव ने बताया कि तस्करों के पास से 1.01 किलोग्राम हेरोइन, 1.06 करोड़ रुपये का हवाला धन (84.02 लाख रुपये नकद और 22 लाख रुपये फ्रीज बैंक खातों में) तथा नोट गिनने वाली एक मशीन और एक कार बरामद की गई।
अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान अमृतसर निवासी टैक्सी चालक गुरदीप सिंह उर्फ साब (35), राजस्थान के बीकानेर निवासी प्रदीप शर्मा (29) और लुधियाना के कपड़ा व्यवसायी मणि शर्मा (36) के रूप में हुई है।
यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी गुरदीप हवाला और नशा तस्करी का स्थानीय गिरोह नव भुल्लर के निर्देश पर संचालित कर रहा था। नव भुल्लर ने उसे अमृतसर में एक घर छिपने के ठिकाने के रूप में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध कराया था और पूरे गिरोह को संचालित करने के लिए सभी तरह की सहायता भी प्रदान की थी।
उन्होंने बाद में एक बयान में कहा कि भुल्लर विभिन्न केन्द्र और राज्य एजेंसियों द्वारा मादक पदार्थ और हवाला के बड़े मामलों में वांछित है।
अधिकारी ने कहा कि एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है।
वहीं, एक अलग मामले में पंजाब पुलिस ने तीन अन्य मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास मादक पदार्थ बरामद किए।
मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े दूसरे मामले का विवरण देते हुए अधिकारी ने कहा कि फाजिल्का पुलिस ने तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 100 मिलीग्राम की 60,000 'ट्रामाडोल' गोलियां बरामद की हैं, साथ ही उन्हें ले जाने के लिए इस्तेमाल किया गया वाहन भी बरामद किया है।
उन्होंने कहा कि जलालाबाद सिटी पुलिस थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बाद में एक बयान में यादव ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जलालाबाद के मोहकम अराइयां निवासी प्रिंस कुमार, जलालाबाद के कमरेवाला निवासी संदीप कुमार उर्फ संजू और जशनप्रीत सिंह उर्फ जशन के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ की बड़ी खेप बरामद करने के अलावा पुलिस ने उनकी कार भी जब्त कर ली है, जिसमें वे यात्रा कर रहे थे।
भाषा योगेश