बिहार: पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ अधिकारी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
जितेंद्र रंजन
- 12 May 2025, 10:12 PM
- Updated: 10:12 PM
सारण, 12 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर में आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलीबारी में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज का अंतिम संस्कार बिहार के सारण जिले में उनके पैतृक गांव नारायणपुर में सोमवार शाम को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
पूर्वाह्न करीब एक बजे जब उपनिरीक्षक इम्तियाज का पार्थिव शरीर गांव लाया गया उस समय बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए।
इम्तियाज के पार्थिव शरीर को ले जा रहे सुरक्षाकर्मियों को भावुक ग्रामीणों को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
काफिला कई स्थानों पर रुका, जहां बड़ी संख्या में लोग शहीद इम्तियाज को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए।
‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘शहीद मोहम्मद इम्तियाज अमर रहे’ के नारों के बीच बीएसएस अधिकारी के पार्थिव शरीर को उनके गांव में उनके शोकाकुल परिवार के पास ले जाया गया।
स्थानीय लोगों के अलावा, आसपास के गांवों के लोग भी बहादुर सैनिक को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए नारायणपुर में एकत्र हुए थे।
इम्तियाज के पार्थिव शरीर को सोमवार सुबह पटना लाया गया, जहां सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया।
इस दौरान शहीद के बेटे इमरान रजा ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मुझे अपने पिता पर गर्व है और मैं उन सभी को सलाम करता हूं, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता बहुत मजबूत व्यक्ति थे। मैंने उनसे आखिरी बार 10 मई (शनिवार) को सुबह साढ़े पांच बजे बात की थी। उनके दाहिने पैर में चोट लगी थी। घायल होने के बाद उपनिरीक्षक इम्तियाज उसी शाम शहीद हो गए थे।
इमरान ने भारत में आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान को उचित सबक सिखाए जाने की मांग की।
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान को उचित सबक सिखाना चाहिए। हमारी सरकार को ऐसा करारा जवाब देना चाहिए कि किसी बेटे को कभी अपने पिता को न खोना पड़े।’’
इम्तियाज का पार्थिव शरीर लेने के लिए बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, कई मंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए इम्तियाज शहीद हो गए। उनके जैसे बहादुर लोगों की वजह से ही आज हम सुरक्षित हैं। देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा।’’
इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार मंगलवार को नारायणपुर गांव का दौरा कर सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि कुमार शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को 21 लाख रुपये का चेक सौंप सकते हैं।
भाषा जितेंद्र