भारत ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हमले के झूठे दावों, अन्य गलत सूचनाओं को खारिज किया
प्रशांत पारुल
- 10 May 2025, 05:02 PM
- Updated: 05:02 PM
नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) सरकार ने भारत की ओर से पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किए जाने के दावों को शनिवार को खारिज कर दिया।
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की ‘फैक्ट चेक’ इकाई ने कहा कि इस तरह की सामग्री भारत में सांप्रदायिक नफरत पैदा करने के लिए प्रसारित की जा रही है।
उसने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया है। यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।’’
ननकाना साहिब सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक का जन्मस्थान है और यह गुरुद्वारा सिखों के लिए एक पूजनीय तीर्थस्थल है।
सरकार ने सोशल मीडिया और कुछ समाचार मंचों पर प्रसारित उन खबरों को भी खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में उधमपुर वायु सेना बेस को नष्ट कर दिया है। सरकार ने कहा कि बेस पूरी तरह से चालू है।
यह स्पष्टीकरण “एआईके न्यूज” नामक मंच द्वारा प्रसारित एक वीडियो के बाद आया, जिसमें दावा किया गया था कि रणनीतिक हवाई अड्डे को पाकिस्तान ने नष्ट कर दिया है।
पीआईबी की ‘फैक्ट चेक’ इकाई ने कहा, “‘एआईके न्यूज’ द्वारा लाइव टीवी पर प्रसारित एक वीडियो में दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने उधमपुर एयर बेस को नष्ट कर दिया है। उधमपुर हवाईअड्डा पूरी तरह चालू है।”
इकाई ने भारत के प्रति लक्षित समन्वित दुष्प्रचार अभियानों में वृद्धि की ओर भी ध्यान दिलाया है, जिन्हें बड़े पैमाने पर पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से चलाया जा रहा है तथा जिनमें कुछ भारतीय डिजिटल मंच भी शामिल हैं।
पीआईबी ने इस गलत सूचना अभियान को एक प्रकार का मनोवैज्ञानिक युद्ध बताया, जिसका उद्देश्य भारतीय नागरिकों में दहशत और भ्रम फैलाना है।
सरकार ने उन ‘सोशल मीडिया पोस्ट’ को भी ‘‘फर्जी’’ बताकर खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि एक भारतीय पायलट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में अपने लड़ाकू विमान से कूदा और एक महिला वायुसेना पायलट को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया।
सरकार ने इन दावों को भी खारिज कर दिया कि पाकिस्तान की ओर से किए गए साइबर हमले में भारत का पावर ग्रिड निष्क्रिय हो गया है और मुंबई-दिल्ली हवाई मार्ग अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
सरकार ने स्पष्ट किया, ‘‘ये दावे फर्जी हैं।’’
उसने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने दिल्ली और मुंबई उड़ान सूचना क्षेत्रों के भीतर हवाई यातायात सेवा (एटीएस) मार्गों के 25 खंडों को परिचालन संबंधी कारणों से अस्थायी रूप से बंद किया है।
सरकार ने कहा कि भारतीय सैनिकों को रोते हुए दिखाने वाला पुराना वीडियो वास्तव में एक निजी कोचिंग संस्थान के युवाओं का है, जो सेना में अपने चयन का जश्न मना रहे थे।
पीआईबी की ‘फैक्ट चेक’ इकाई ने कहा कि संबंधित वीडियो 27 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था और इसका सेना से कोई संबंध नहीं है।
उसने कहा, ‘‘वीडियो में एक निजी रक्षा कोचिंग संस्थान के छात्र भारतीय सेना में अपने चयन का जश्न मनाते दिख रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहे युवा अपनी भर्ती की खबर पाकर कथित तौर पर खुशी से भावुक हो गए थे।’’
सरकार ने विदेशी मीडिया के एक वर्ग द्वारा प्रसारित, शुक्रवार को श्रीनगर हवाई अड्डे के आसपास 10 विस्फोट संबंधी खबरों को भी खारिज कर दिया। उसने जयपुर हवाई अड्डे के पास विस्फोट के अलग-अलग दावों को भी खारिज कर दिया।
एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘ये दावे फर्जी हैं। प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।’’
पीआईबी की ‘फैक्ट चेक’ इकाई ने यह भी कहा कि भारतीय सेना की चौकियों को नष्ट किए जाने के बारे में सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे झूठे हैं और इस संबंध में साझा किया गया वीडियो 2020 का है।
उसने कहा, ‘‘यह वीडियो पुराना है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की किसी गतिविधि से संबंधित नहीं है। वीडियो को मूल रूप से 15 नवंबर 2020 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।’’
पीआईबी की ‘फैक्ट चेक’ इकाई ने पिछले तीन दिन में झूठी जानकारी का प्रसार करने वाले 20 से अधिक वायरल वीडियो की सच्चाई उजागर की है।
भाषा प्रशांत