भारत के साथ संघर्ष विराम के बाद नवाज शरीफ ने पाकिस्तान को ‘शांतिप्रिय’ राष्ट्र बताया
प्रशांत संतोष
- 10 May 2025, 09:48 PM
- Updated: 09:48 PM
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 10 मई (भाषा) तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान एक “शांतिप्रिय” देश है, लेकिन वह “अपनी रक्षा करना भी जानता है’’।
उनकी यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यह घोषणा किए जाने के बाद आई है कि भारत और पाकिस्तान “पूर्ण और तत्काल” संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं।
शरीफ ने कई दिनों की अशांति और तनाव के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है और अमन पसंद करता है, लेकिन यह भी जानता है कि अपनी रक्षा कैसे करनी है।”
सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) पार्टी के प्रमुख शरीफ ने भी नागरिक और सैन्य नेतृत्व को बधाई दी।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को गौरवान्वित करने के लिए अल्लाह का शुक्रिया। मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर सिंधु और पाकिस्तान के सशस्त्र बलों को बधाई देता हूं।”
पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा बातचीत और कूटनीति को शांति का एकमात्र व्यावहारिक रास्ता माना है और “युद्ध, हिंसा और आक्रामकता कभी भी इसका जवाब नहीं हैं”।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक संदेश में कहा, “अब जबकि भारत और पाकिस्तान दोनों संघर्षविराम और वार्ता पर सहमत हो गए हैं, हम इसका कूटनीति की जीत के रूप में स्वागत करते हैं। हम इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने में शामिल अमेरिका, सऊदी अरब और सभी देशों की भूमिका की सराहना करते हैं।”
उन्होंने कहा, “एक पाकिस्तानी होने के नाते मुझे अपने लोगों, अपनी सेना और विशेषकर हमारी वायु सेना पर बहुत गर्व है।”
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख गौहर अली खान ने कहा कि यह अच्छी बात है कि क्षेत्र में शांति लौट रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान द्वारा दिए गए जवाब से देश गौरवान्वित हुआ है।
उन्होंने ‘जियो न्यूज’ से बात करते हुए कहा, “हमारी प्रतिक्रिया ने भारत को सफेद झंडा (शांति) लेकर आने के लिए मजबूर किया।”
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज, सेना प्रमुख जनरल मुनीर, पाकिस्तानी सशस्त्र बल और उनके पिता नवाज शरीफ ने “देश को गौरवान्वित किया है” और दुनिया को दिखाया है कि पाकिस्तान “सुरक्षित और देशभक्त हाथों” में है।
इससे पहले उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक डार ने राष्ट्र को संघर्षविराम के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है!”
भाषा प्रशांत