केकेआर पर जीत से हमारा आत्मविश्वास बढा लेकिन मैच दर मैच सुधार जरूरी: पंजाब के कोच हाडिन
मोना नमिता
- 17 Apr 2025, 07:25 PM
- Updated: 07:25 PM
बेंगलुरू, 17 अप्रैल (भाषा) पंजाब किंग्स के सहायक कोच ब्राड हाडिन ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स पर संघर्षपूर्ण जीत से उनकी टीम का आत्मविश्वास काफी बढा है लेकिन उन्होंने कहा कि मैच दर मैच प्रदर्शन में सुधार जरूरी है ।
कुछ दिन पहले हुए मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब टीम ने 111 रन बनाने के बाद केकेआर को 95 रन पर आउट कर दिया था।
हाडिन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मैच से पूर्व कहा ,‘‘ केकेआर पर मिली जीत से हर खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढा है । उन्हें यकीन हो चला है कि वे किसी भी स्थिति से मैच जीत सकते हैं । टूर्नामेंट में आगे बढने के साथ यह बहुत जरूरी है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ यह खास जीत थी लेकिन हम टूर्नामेंट के उस चरण में है कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि मैच दर मैच प्रदर्शन में निखार आये । टीमों के बीच इतनी होड़ है कि हर जीत काफी महत्वपूर्ण है ।’’
हाडिन ने कहा ,‘‘ हमारे लिये लय बनाना और निर्भीक क्रिकेट खेलना जरूरी है । ’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम है । उन्हें व्यक्तिगत तौर पर अपनी भूमिका के बारे में पता है । मैदान पर उनका पूरा जोर रणनीति पर अमल करने पर रहता है । टूर्नामेंट में आगे जाने के लिये साहसिक क्रिकेट खेलना जरूरी है और हम सभी खिलाड़ियों से उसी मानसिकता के साथ खेलने की उम्मीद रखते हैं ।’’
वहीं आरसीबी के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की विकेट का सही आकलन करना जरूरी है ।
उन्होंने कहा ,‘‘हमें पता है कि चिन्नास्वामी की पिच बल्लेबाजी के लिये जानी जाती है लेकिन यह पहले की तरह नहीं रह गई है । मुझे कारण पता नहीं लेकिन पहले कुछ ओवर देखने के बाद पता चलेगा कि पिच कैसी है और तब हम तय करेंगे ।’’
भुवनेश्वर ने कहा कि लार के इस्तेमाल पर से प्रतिबंध हटने के बावजूद वह गेंद को चमकाने के लिये इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं भूल ही गया कि लार का प्रयोग कर सकता हूं । कल किसी स्टाफ ने मुझे बताया तो मुझे याद ही नहीं कि इसका इस्तेमाल करना है ।कल के मैच में प्रयोग करके देखूंगा कि इससे फायदा मिल रहा है या नहीं ।’’
सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके भुवनेश्वर ने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ वह बहुत शांत रहता है । इस प्रारूप में यही चाहिये । मैच हारने पर सबसे आसान बात यही है कि आप घबरा जायें लेकिन दो मैच हारने के बाद भी वह विचलित नहीं हुआ और सब कुछ बहुत अच्छे तरीके से कर रहा है ।’’
भाषा मोना