जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा देना हमारी प्राथमिकता: भजनलाल शर्मा
पृथ्वी राजकुमार
- 07 Apr 2025, 07:30 PM
- Updated: 07:30 PM
जयपुर, सात अप्रैल (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जनता से किए अपने वादे को समय पर पूरा करेगी और जनता को जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा देना उसकी प्राथमिकता है।
शर्मा ने कहा,‘‘ हम ‘विकसित भारत और विकसित राजस्थान’ की दृष्टि के साथ ‘आपणो अग्रणी राजस्थान-आपणो स्वस्थ राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में प्रतिबद्धता से आगे बढ़ रहे हैं। हमने प्रदेशवासियों से जो वादा किया है, वह हर हाल में समय पर पूरा होगा। इसमें कोई लापरवाही नहीं होगी।’’
आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार ने पिछले एक साल में स्वास्थ्य सेवाओं में सकारात्मक सुधार किए हैं।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को केंद्र में रखते हुए विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज निरामय राजस्थान जैसे व्यापक जन अभियान और विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत की गई है।
मुख्यमंत्री का कहना था कि इनमें टाइप-1 मधुमेह की देखभाल के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत भारत के पहले समर्पित कार्यक्रम मिशन मधुहारी की शुरुआत, मुख्यमंत्री आयुष्मान आदर्श ग्राम पंचायत योजना की शुरुआत, 24 मोबाइल मेडिकल यूनिट ‘राम रथ’ तथा 10 उन्नत जीवनरक्षक प्रणाली एंबुलेंस की शुरुआत, ‘ईट राइट (सही भोजन करें) राजस्थान अभियान तथा ‘मिशन लीवर स्माइल (यकृत को स्वस्थ रखें)’ की शुरुआत आदि शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति की पद्धतियां स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देती हैं तथा नवरात्र के नौ दिन संयम, उपवास और साधना के माध्यम से ‘हमें यह सिखाते हैं कि हमारी संस्कृति में भी स्वास्थ्य का ध्यान रखा गया है।’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष में स्वास्थ्य सेवाओं में आमूलचूल और सकारात्मक सुधार किए हैं। उनका कहना था कि चिकित्सा क्षेत्र में 24 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की गयी है तथा लगभग 26 हजार पदों पर भर्तियों के लिए विभाग में तेजी से काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा विभाग के लिए मानव संसाधन में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा क्षेत्र में विभिन्न अभियानों, भर्तियों, नवाचारों एवं योजनाओं के माध्यम से अभूतपूर्व बदलाव ला रही है।
भाषा पृथ्वी