सरकार का संकल्प, किसी के साथ नहीं होगा अन्याय : योगी आदित्यनाथ
राजकुमार
- 07 Apr 2025, 04:20 PM
- Updated: 04:20 PM
गोरखपुर (उप्र) सात अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को भरोसा दिया कि सरकार का संकल्प है कि किसी के भी साथ अन्याय न हो।
योगी ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे दिन, सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने समस्या लेकर आए लोगों से आत्मीयता से संवाद करते हुए कहा, “किसी को भी घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। हर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुनिश्चित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा।”
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘सरकार का संकल्प है कि किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने दिया जाए।”
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चूंकि लोगों की समस्याओं का निस्तारण उनकी सरकार की विशेष प्राथमिकता है, इसलिए वे उनकी समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेते हुए उनका समाधान त्वरित और संतुष्टिपरक तरीके से सुनिश्चित कराएं।
बयान में कहा गया कि जनता दर्शन के दौरान सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर परिसर में महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद गए और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, सबकी समस्या का समाधान हरहाल में किया जाएगा।
जनता दर्शन में कुछ महिलाएं जमीन से जुड़े विवादों में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची थीं। कुछ की शिकायत थी कि दबंग उनकी जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इन शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जमीन कब्जाने में पेशेवर प्रवृत्ति वालों को भू माफिया के रूप में चिन्हित कर सख्ती की जाए, किसी भी गरीब की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें जो नजीर बने।
पारिवारिक रिश्तों को लेकर विवाद संबंधी शिकायतों पर योगी ने अधिकारियों से कहा कि सबसे पहले इसमें सभी पक्षों को एकसाथ बैठाकर संवाद करने की जरूरत है।
भाषा आनन्द